Monday, 3 November 2025

Article : भारतीय नारी, विश्व पर भारी

कल की रात एक ऐसी रात थी, जो भारत के लिए चांद-तारों से भरी जगमगाती रात साबित हुई।

भारत की बेटियों ने कमाल कर दिखाया, पहले semi-finals में ‘7-time Champion’ Australia को हराकर final में अपनी जगह बना ली, और कल (3 नवंबर 2025) South Africa को 52 रनों से हराकर ICC Women's World Cup 2025 अपने नाम कर सम्पूर्ण विश्व में तिरंगा लहराया, और भारत को गौरवान्वित किया। 

यूँ तो World Cup जीतना पूरी team का effort होता है, फिर भी Deepti Sharma और Shafali Varma के शानदार all-rounder performance की बदौलत भारत ने रविवार को South Africa पर 52 runs की जीत के साथ पहली बार ICC Women's Cricket World Cup जीता।

भारतीय नारी, विश्व पर भारी


(A) Finals Overview :

Final में Pratika Rawal को चोट लग गई थी और वो final match खेलने की अवस्था में नहीं थी। अतः final match में opening batter के रूप में खेलने के लिए Shafali Varma को वापस बुलाया गया था।‌ Shafali ने 78 balls पर अपने career की सर्वश्रेष्ठ 87 runs की पारी खेली, जिससे tournament के co-host ने toss हारने और बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने के बाद 50 overs में 298-7 का विशाल score बनाया।

जवाब में South Africa की team 45.3 overs में 246 runs पर all-out हो गई।

 Spinner Deepti ने match का अंतिम wicket लिया और 9.3 overs में 5/39 का bowling figure हासिल किया। 


(B) Captain's Words :

भारतीय captain Harmanpreet Kaur ने पिछले दो finals में मिली हार के बाद मिली जीत पर विचार करते हुए कहा, “हम इस पल का इंतज़ार कर रहे थे, और अब यह पल आ गया है। अब हम इसे अपनी आदत बनाना चाहते हैं।”


(C) Semi-finals Overview :

भारत semi-finals के लिए qualify करने वाली चार teams में से आखिरी team थी, लेकिन फिर उसने defending champion Australia (जो कि 7-time champion  रह चुकी है) को 5-wickets से हराकर finals में जगह बनाई। South Africa ने भी 4-time champion England को 125 runs से हराकर पहली बार finals में जगह बनाई।

Home ground पर जीत ने भारत को अपना पहला बड़ा woman cricket title दिलाया।


(D) Player of the Match :

Shafali Varma (जिन्हें पिछले सप्ताह चोटिल Pratika Rawal की जगह team में शामिल किया गया था) ने 36 runs देकर 2 wickets लिए और  78 balls पर 87 runs बनाए। उन्हें Player of the Match चुना गया।

21-वर्षीय Shafali ने कहा, “भगवान ने मुझे कुछ अच्छा करने के लिए भेजा था, और आज उसकी झलक दिखी। मैंने आज सिर्फ़ runs बनाने पर ध्यान केंद्रित किया। मेरा मन साफ़ था।”


(E) Player of the Series :

Five wickets लेने से पहले, Deepti ने tournament की 3rd fifty बनाई, जिससे भारत 2022 में England के खिलाफ Australia के 356/5 के बाद World Cup Final में दूसरे सबसे बड़े score तक पहुंच गया।


(F) Other Achievements :

दी गई list भारत के बाकी players की कुछ achievements को दिखाती है, जिससे देखकर मुझे भी गर्व हुआ, और आपको भी होगा।


Smriti Mandhana

  • 2nd Highest Runs (434)
  • 4th Most Hundreds (1)
  • 3rd Most Fifties (2)
  • 3rd Highest Sixes (9)
  • 2nd Highest Fours (50)
  • 2nd Highest Boundaries (59)

Pratika Rawal

  • 4th Highest Runs (308)
  • 4th Highest Score (122)
  • 3rd Lowest Bowling Average (12.5)
  • 4th Most Hundreds (1)
  • 4th Most Economical Bowler (3.75)

Deepti Sharma 

  • Most Wickets (22)
  • 3rd Best Bowling Figure (5/39)
  • Most Fifties (3)
  • Most Five Wicket Hauls (1)

Jemimah Rodrigues

  • 3rd Highest Score (127)
  • 4th Highest Batting Average (58.4)
  • 4th Most Hundreds (1)

Nallapureddy Charani

  • 4th Highest Wickets (14)

Harmanpreet Kaur (C)

  • 3rd Most Fifties (2)

Richa Ghosh

  • Most Sixes (12)


इस world cup को जीतने के साथ ही एक बार फिर हमारी बेटियों ने यह सिद्ध कर दिया कि वो हर क्षेत्र में पुरुषों से कंधे से कन्धा मिला सकती हैं, और हर क्षेत्र में भारत को गौरवान्वित करा सकती हैं।

हमें गर्व है अपनी बेटियों पर, ईश्वर से प्रार्थना है कि हर क्षेत्र में भारत को सर्वोच्च स्थान प्राप्त हो और ऐसे ही हमारा तिंरगा सर्वोपरि लहराए।

जय हिन्द, जय भारत 🇮🇳

No comments:

Post a Comment

Thanks for reading!

Take a minute to share your point of view.
Your reflections and opinions matter. I would love to hear about your outlook :)

Be sure to check back again, as I make every possible effort to try and reply to your comments here.