समस्या:बच्चा पढ़ता नहीं है; school की बातें घर में नहीं बताता।
कहानी: नीति first नहीं आई
नीति और निखिल दोनों ही best friend थे। नीति बहुत ही intellegent
थी, निखिल भी intellegent
था, पर नीति से कम, लेकिन निखिल मेँ एक habit बहुत अच्छी थी, कि वो घर आते ही अपनी Mumma
को स्कूल में क्या हुआ, वो सब बताता था, lunch
finish
कर के, अपना homework complete करता था, और स्कूल में जो
पढ़ाया है, वो भी पढ़ता था, उसके बाद ही
खेलने जाता था।
जबकि नीति, school की कोई भी बात, अपनी mumma को नहीं बताती थी। और अपना homework भी बड़ी मुश्किल से finish करती थी, और जब उसकी mumma उसे पढ़ने को बोलती, वो बोल देती मैं बहुत intellegent हूँ, मुझे सब आता है।
कुछ दिन बाद exam आ गए। दोनों के exam बहुत अच्छे हुए थे।
पर exam का result देखकर नीति
रोने लगी, निखिल first और वो second
आई थी।
नीति को रोता देख कर teacher नीति के पास गयी, उन्होने नीति से पूछा, बेटा आप क्यों रो रहे हो?
नीति बोली, जब मैं ज्यादा intellegent हूँ, तो निखिल कैसे first आ गया?
तब, Mam बोली, हाँ तुम ज्यादा intellegent हो, पर तुम्हारी Mumma बता रही थीं कि तुम उन्हें school में क्या हुआ? वो नहीं बताती हो, जिससे तुम्हारी mumma तुम्हें पढ़ा नहीं पाती हैं, जब की निखिल अपनी Mumma को सब बताता भी है, और घर में पढ़ता भी है, इसलिए ही वो first आ गया।
अब से नीति ने भी अपनी mumma को सब बताना शुरू कर दिया, और घर में पढ़ना भी शुरू कर दिया, अब वो फिर से first आने लगी।