Friday 14 June 2024

Tip : How to remove rust

आज एक viewer की demand आई है कि rust (जंग) या जंग का दाग़ कैसे छुड़ाया जा सकता है? 

वो हमारी consistent viewer हैं तो, सबसे पहले उनकी demand को ही fulfill करना है। 

साथ ही उनकी demand, जिस चीज की है, means rust से कैसे छुटकारा पाएं, वो कभी ना कभी हमें भी irritate करती है… 

तो चलिए, देख लेते हैं कि rust और उसके stain को कैसे remove कर सकते हैं, साथ ही हमें कौन-कौन से precautions रखने चाहिए।

जंग के दाग हमें बहुत जगह दिख जाते हैं, जो कि परेशान करने वाले हो सकते हैं, जैसे कपड़ों और कालीनों से लेकर सिंक और बाहरी फर्नीचर तक...

और अपने पसंदीदा कपड़ों पर जंग के दाग देखने से ज़्यादा परेशान करने वाली कोई बात नहीं है। 

पर जब आप Shades of Life से जुड़े हैं, तो कोई problem का solution ना मिले, ऐसा तो नहीं होना चाहिए। 

सही तकनीकों और धैर्य के साथ, आप इन भद्दे दागों को अलविदा कह सकते हैं।

How to remove rust

A. Lemon and salt :

  1. जंग के दागों से निपटने का सबसे सरल और सबसे प्राकृतिक तरीका नींबू का रस और नमक है। जिस जगह पर जंग लगी है, वहां पर खूब सारा नमक छिड़क दें। फिर, नमक पर ताज़ा नींबू का रस निचोड़ें, ध्यान रखें कि नींबू और नमक का solution, concentrated होना चाहिए। 
  2. इस solution को कुछ घंटों या रात भर के लिए दाग पर लगा रहने दें। अंत में, brush या कपड़े से धीरे से affected area को साफ़ करें और पानी से धो लें। नींबू का acidic nature और नमक की friction properties, जंग को तोड़ने और इसे surface से हटाने के लिए एक साथ काम करते हैं।


B. Vinegar :

  1. Vinegar, एक आम घरेलू वस्तु है, जो जंग के दाग हटाने में अत्यधिक प्रभावी है। Acetic acid जंग को तोड़ने में मदद करता है, जिससे इसे कपड़े से हटाना आसान हो जाता है।
  2. कपड़ों से जंग के दाग हटाने के लिए vinegar एक effective natural treatment है। एक bowl या bucket में सफेद सिरका और पानी को बराबर मात्रा में मिलाकर solution बनाएं। दाग वाले कपड़े को vinegar solution में लगभग 1-2 घंटे तक भिगोएँ, यह सुनिश्चित करते हुए कि दाग पूरी तरह से डूब गया है। भिगोने के बाद, कपड़े को हटाएँ और ठंडे पानी से धोएँ। कपड़े की देखभाल के निर्देशों के अनुसार कपड़े को धोना जारी रखें।


C. Baking soda :

  1. Baking soda की soft friction properties इसे जंग के दाग हटाने के लिए एक valuable remedy बनाती है। Baking soda को पानी के साथ मिलाकर फैलाने योग्य thick paste बनाएं। अब इस paste को सीधे जंग के दाग पर लगाएं और इसे कम से कम 30 मिनट तक लगा रहने दें। फिर, sponge or soft brush का उपयोग करके, surface पर circular motion में धीरे से rub करें। फिर surface को पानी से धो लें और यदि आवश्यक हो तो इस process को repeat करें।
  2. Baking soda, ceramic sink, bathtub और tiles से जंग के दाग हटाने के लिए विशेष रूप से effective है।

D. Rust remover :

  1. Market में जिद्दी जंग को हटाने के लिए commercial rust remover भी आते हैं। ये product विशेष रूप से जंग को घोलने और खत्म करने के लिए तैयार किए जाते हैं। किसी भी commercial rust remover वाले product का उपयोग करने से पहले, उसमें दिए गए instructions को ध्यान से पढ़ें और safety precautions को follow करें। Product को instructions के according apply करें। 
  2. इसे दाग के साथ react होने दें। Recommended period के बाद, surface को हल्के से rub करें और अच्छी तरह से धो लें। Chemical-based products के साथ काम करते समय gloves का उपयोग करना और proper ventilation का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है।
  3. और जब बात कपड़ों या कपड़े की हो, तो label पर दिए गए instructions और precautions को follow करते हुए dress को धोएं, क्योंकि जंग के दाग हटाने वाले product गंभीर या जिद्दी दागों के लिए विशेष रूप से उपयोगी होते हैं।


E. Oxalic acid :

  1. Powder or crystalline form में available oxalic acid कपड़ों से जंग के दाग हटाने में बहुत effective है।
  2. Proper ratio के लिए instructions  का पालन करते हुए, गर्म पानी में oxalic acid की थोड़ी मात्रा घोलें। दाग वाले कपड़े को 1-2 घंटे के लिए घोल में डुबोएं, समय-समय पर कपड़े को हिलाते रहें ताकि यह पूरी तरह से अंदर तक पहुँच जाए। इसके बाद, कपड़े को ठंडे पानी से धो लें और हमेशा की तरह एक बार फिर धोएँ। 
  3. Oxalic acid को use करते समय precautions का ध्यान रखें, क्योंकि अगर इसे गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो यह हानिकारक हो सकता है। Gloves पहनें और दिए गए सभी safety instructions को follow करें।


F. Preventions and precautions :

जंग के दाग़ लगें ही नहीं, अगर इस बात का ध्यान रखा जाए, तो बहुत अच्छा रहेगा, इसी बात को सोचते हुए prevention and precautions भी देख लीजिए…

  • Regular maintenance and protective measures जंग से निपटने के सिरदर्द से बचने में मदद कर सकते हैं। 
  • Oxidation और जंग लगने से बचाने के लिए धातु की वस्तुओं को सूखा रखें। 
  • Anti rust coating लगवाएं, इससे आपके furniture की shelf life बढ़ जाएगी।
  • कपड़ों पर या उनके पास नम धातु की वस्तुएं रखने से बचें।
  • कपड़े धोने से पहले उनमें लगे धातु के button, zipper आदि हटा दें।
  • कपड़ों को सुखाने से पहले जंग के दागों को अच्छी तरह check कर लें, क्योंकि गर्मी से दाग स्थायी रूप से जम सकते हैं।
  • जंग प्रतिरोधी hanger का उपयोग करने या धातु और कपड़े के बीच एक protective layer लगाने पर विचार करें।

तो बस, इन tips and tricks को follow करें और जिन सामानों को आपने जंग लगने के कारण use करना बंद कर दिया है, उनमें से अपने favourite सामान से rust remove करके, फिर से use कीजिए।

Have a 'rust-less' life!


Note: एक बात का ध्यान अवश्य रखें कि rust, बहुत ही dengerous चीज है। यदि किसी से चुभन हुई है, जिसमें rust लगी हो तो,, तुरंत tetanus का injection लगवाएं। और जब तक rust लगी चीज बहुत आवश्यक ना हो, उसे touch ना करें, (जंग लगे कपड़े उतने unsafe नहीं हैं) और touch करते समय safety precautions अवश्य लें। और अगर जंग लगी वस्तु बहुत valuable ना हो या easily available हो तो, जंग लगी वस्तु को discard कर दें। व्यर्थ में उसे रखकर या handle करके अपने जीवन को ख़तरे में ना डालें...

Rust की unsafe character से जुड़ी सच्ची कहानी पढ़ें : 

छोटी सी बात 

Must read 🙏🏻

Be safe be happy...