आप सभी को हरियाली तीज की अनेकाएक हार्दिक शुभकामनाएँ, आप सब की ज़िंदगी में रंग, खुशियाँ व उम्मीद सदैव बनी रहे।
दिल से बंधी एक डोर
दिल से बंधी एक डोर,
जो दिल तक जाती है।
सारी सखियां मिल कर,
तीज मनाती हैं॥
पहने सब हरी हरी चूड़ी,
हरी हरी चुनरी, हरी ही बिंदी है।
हाथों में सुन्दर सुन्दर,
मेंहदी रचाएं जाती हैं॥
दिल से बंधी एक डोर.....
आज छाई हर ओर हरियाली,
तीज आई मनभावन वाली॥
सखियों संग बैठ के झूला,
पींग पर पींग बढ़ाएं जाती हैं॥
दिल से बंधी एक डोर......
संग मिलती हैं सारी सखियां,
बांटे, घेवर और मिठाईयाँ॥
झूमती है धरा भी,उनके संग,
जब सब मिल कजरी गाती हैं॥
दिल से बंधी एक डोर ......
यह गीत दिल से बंधी एक डोर की तर्ज़ पर ही बना है, आप चाहें तो इसे किसी अन्य धुन पर भी गा सकते हैं ।