Wednesday 23 March 2022

Story of Life: गलती किसकी (भाग-3)

 गलती किसकी (भाग-1)...व‌ 

गलती किसकी (भाग-2) के आगे....


गलती किसकी (भाग-3)




“मुझे माफ कर दो रोहित। मुझे नहीं पता था की तुम्हारे साथ इतना बुरा हो जाएगा। उस दिन की bus की घटना का किसी ने video बना दिया था जो viral हो गया था। मुझे news channel से phone आया तो free की publicity और famous होने के लालच में मैंने वो interview दे दिया था।”

“तुम लड़की होने का बहुत फ़ायदा उठा चुकी, उस दिन bus मे भी सब मुझे गलत समझ रहे थे और आज पूरी दुनिया मुझे गलत समझ रही है।

अगर तुम नहीं चाहती हो कि, तुम्हारी ज़िन्दगी बर्बाद हो तो, आज तुम एक और interview दोगी और बताओगी की उस दिन bus में गलती किसकी थी।

रोहित ने शिवांगी को खोल दिया, उसे चाय और नाश्ता दिया, जिससे वो comfortable हो जाए।

रोहित के पापा ने उसी news anchor से interview set किया था।

News channel को देखकर, पहले तो शिवांगी आनाकानी करने लगी, पर फिर कोई और विकल्प ना देखकर उसने news channel पर सब सच सच बता दिया, कि उस दिन बस के डगमगाने से रोहित का हाथ उसकी कमर पर लग गया था। रोहित ने ऐसा किसी खराब intention से नहीं किया था।

News anchor ने पूछा, जब आपको पता था, तो आपने व्यर्थ में हँगामा क्यों मचाया?

जी बस पूरी तरह से भरी हुई थी और मैं खड़े होकर सफ़र नहीं करना चाहती थी, अतः मुझे seat पाने का अच्छा मौका लगा। मुझे नहीं पता था कि कोई हमारी घटना का video बना रहा है।

पर जब video, viral हो गया तो, फिर news channel वालों के call ने, बिना किसी बात के मुझे famous होने का मौका दे दिया, जिसको मैंने बिल्कुल नहीं गंवाया।

रोहित पूरी तरह से निर्दोष है, उसने कुछ भी गलत नहीं किया है।

News anchor को समझ नहीं आ रहा था कि, वो क्या करे? इस interview को telecast करे कि नहीं।

रोहित ने कहा, क्या हुआ? आज इतना सोच क्यों रहे हो? उस दिन तो आप ने बिल्कुल नहीं सोचा था। एक बार भी नही सोचा था कि किसी की ज़िन्दगी बर्बाद हो जाएगी, पहले पता कर लिया जाए कि सही क्या है? गलती किसकी है? हमेशा हम लड़के ही गलत नहीं होते हैं, कभी कभी लड़कियाँ भी गलत हो सकती है।

किसी के भी भविष्य को दाँव पर लगाने से पहले सोच लेना चाहिए।