चुनाव का पहला चरण, 11 अप्रैल को होना है। आइये हम सब ये बता दें कि भारत परिपक्व देशवाशियों का देश है , जिसके लिए देश ही सर्वोपरि है। हम सब मिल के अपना वोट, उन हाथों को सौंपे, जिनका ध्येय भारत का विकास है। हम जिस स्वर्णिम भारत की कल्पना करते हैं, उसकी उभरती हुई तस्वीर के पिछले चंद साल गवाह हैं।
आप अपने comments से अपने मत को मुझ तक जरूर पहुंचाएं ।
भाजपा सत्ता में आयेगा
मंदिर मंदिर का हो हल्ला
मचा हुआ जमाने में
जिसको बनाया था
मुद्दा
सत्ता में आने में
कहीं वही कारण
ना बन जाए
उन्हे सत्ता से
दूर हटाने में
पर ये कदम
उठाने से पहले
उनको हटाने से पहले
एक बार ये लेना सोच
गर चली गई
वो सत्ता से
फिर भारत को
कौन बचाएगा
काला बाज़ारी को देश से
दूर कौन ले जायेगा
देश विदेश में,
उसको
गौरव कौन दिलाएगा
बिन लड़े ही सेना को
युद्ध कौन जीताएगा
भारत को विश्व में
अपनी कूटनीति से
शक्तिशाली कौन
बनाएगा
स्वच्छ भारत का सपना
कैसे सच हो पाएगा
लड़कियों को शिक्षित करने
की
बात कौन सुझाएगा
गरीबों को गैस की
सबसिडी कौन दिलाएगा
गरीबों को गरीबी रेखा से
ऊपर कौन उठाएगा
इतना हुआ विकास तो
अब मंदिर भी बन जाएगा
जो ना बन पाया अभी अगर
तो केवल इस कारण से
भाजपा सत्ता से नहीं
जाएगा
भाजपा ही सत्ता में आएगा