बरसात का मौसम जितना सुहावना होता है उतना ही कीड़े-मकोड़े से भरा हुआ भी होता है, ऐसे में घर में सूजी, मैदा, बेसन को store कर के रखना, अपने आप में बहुत बड़ी problem है।
पर कोरोना काल में रोज़-रोज़ सब लेने जाना भी आसान नहीं है, ऐसे में कैसे इस problem से बचा जाए।
पर फ़िक्र की क्या बात, जब Shades of Life है साथ...
आज आप को इसी समाधान की tips and tricks बता रहे हैं....
सूजी, बेसन, मैदा को कीड़े से बचाना
1. Green cardamom -
4 to 6 साबुत (हरी या छोटी) इलायची, सूजी, बेसन, मैदा से कीड़े-मकोड़े को भगाने के लिए बहुत कारगर सिद्ध होती है।
2. Black cardamom -
अगर आप के पास (काली या बड़ी) इलायची है तो 3-4 साबुत बड़ी इलायची भी, सूजी, बेसन, मैदा से कीड़े-मकोड़े भगाने के लिए use कर सकते हैं।
3. Cinnamon stick -
दालचीनी की ½ inch की stick भी सूजी, बेसन, मैदा से कीड़े-मकोड़े भगाने में बहुत सहायक सिद्ध होती है।
4. Bay leaf -
तेज पत्ता सूजी, बेसन, मैदा से कीड़े-मकोड़े भगाने का बेहतरीन तरीका होता है। 2-3 तेजपत्ता डालने से आपको सूजी, बेसन, मैदा से कीड़े-मकोड़े free मिलेंगे।
तो kitchen की परेशानी, kitchen के सामानों से ही दूर कर लीजिए।
Home remedies को use करना ही best होता है, क्योंकि उनको use करने से किसी भी तरह के ख़तरे और side effects का डर नहीं रहता है।
तो आप इन home remedies के द्वारा सूजी, बेसन, मैदा में लगने वाले कीड़े-मकोड़े से मुक्ति पाएं और पूरे परिवार के लिए बढ़िया-बढ़िया पकवान बनाकर उन्हें खुश करें।