Wednesday 9 September 2020

Recipe : Boondi ka Prasad


 आज कल पितृपक्ष चल रहे हैं, जो कि 15 दिवसीय होते हैं। जिसमें हम अपने पूर्वजों को याद करते हैं, उनकी पूजा अर्चना करते हैं।

उनकी पसंद का खाना व मिठाई, प्रसाद में चढ़ाते हैं।

पर कोरोना काल के चलते, मिठाई बाहर से लाने में असमर्थ हैं।

जब आप हैं "Shades of Life के साथ, तो आप को दुखी होने की क्या है बात" हम आपके लिए घर में ही easily बनने वाली sweet dish बता रहे हैं। "बूंदी का प्रसाद"

बूंदी, खाने में जितनी tasty होती है, बनाने में उतनी ही easy.

तो आज ही बूंदी का प्रसाद बनाएं, घर में सबको खुश कीजिए और पूर्वजों का आशीर्वाद भी लीजिए😊


Boondi ka Prasad





Ingredients


For Boondi

Gram flour - 1cup

Rice flour - 2tsp

Turmeric powder - 1 pinch

Or 

Food colour -  2 to 3 drops

Baking powder - ¼ tsp.

Water - 1 Cup

Clarified butter (Ghee) for frying


For sugar syrup


Sugar - 1½ cup

Water - 1cup


Method for sugar syrup


पानी में चीनी डालकर 1 तार की चाशनी बना लीजिए।


Method for Boondi


  1. बेसन में चावल का आटा अच्छे से mix कर लीजिए।
  2. उसमें धीरे धीरे पानी मिलाते हुए mix करते जाइए।
  3. इसे अच्छे से फेंटते हुए smooth paste बना लीजिए।
  4. अब उसमें baking powder and turmeric powder डालकर अच्छे से फेंट लीजिए।
  5. Heavy bottom frying pan लीजिए।
  6. उसमें घी डालकर, small burner पर High flame पर रख दीजिए।
  7. जब घी गर्म हो जाए तो एक skimmer or strainer ( करछुल) पर बेसन का paste रख लीजिए।
  8. अब strainer को pan के ऊपर ले जाकर tap कीजिए।
  9. छोटी छोटी बूंदी झड़ने लगेंगी।
  10. High flame पर ही उन्हें उलट-पुलट कर लीजिए।
  11. जैसे ही बूंदी bottom को छोड़कर, ऊपर तैरने लगे।
  12. Flame slow कर लीजिए और सारी बूंदी निकाल लें।
  13. इन बूंदी को sugar syrup में डाल दीजिए।
  14. 15 से 20 minutes के लिए छोड़ दीजिए, जिससे बूंदी चाशनी को अच्छे से soak कर लें।
  15. आप का बूंदी का प्रसाद तैयार है।


Note 


  • Paste की consistency, जिस बर्तन में paste बनाया है, उसमें check कर लीजिए।
  • Paste की consistency ऐसी होनी चाहिए कि tap करने से छोटी छोटी बूंदी झड़नी चाहिए।
  • Consistency ना तो ऐसी होनी चाहिए कि strainer पर डालते ही paste बहने लगे। क्योंकि इससे बूंदी नहीं चीला बनेगा।
  • ना consistency ऐसी होनी चाहिए कि tap करने पर भी ना झड़े। इससे बूंदी ठोस और कड़ी बनेगी।
  • हमारी बताई गई quantity से बनाएंगे, तो proper consistency आएगी।
  • पानी धीरे-धीरे मिलाएं, जिससे proper consistency का smooth paste बनें। पानी की  2 to 4 drops भी ज्यादा होने से बेसन का paste गीला हो जाता है।
  • अच्छी बूंदी बनाने के लिए proper consistency ही key है।
  • हम artificial colours नहीं use करते हैं, इसलिए turmeric powder use किया है आप चाहें तो colour use कर सकते हैं।
  • आप को crispy बूंदी पसन्द हो तो जब चाशनी थोड़ी ठंडी हो जाए, तब बूंदी डालिए। हमने crispy बूंदी ही बनाई है। 
  • अगर आप को soft बूंदी पसन्द है तो गर्म गर्म चाशनी में बूंदी डालकर ढक कर रख दीजिए।
  • आप को crispy बूंदी पसन्द ना हो तो आप rice flour को drop भी कर सकते हैं।
  • बूंदी बनाने के लिए strainer ही use  कीजिए, छन्नी मत use कीजिए। उससे बूंदी नहीं बनेगी।

      
  • हर बार skimmer को नीचे से जरुर साफ़ कर लीजिए, जिससे छोटी और सुंदर आकार की बूंदी बने।
  • आप का skimmer जितने छोटे छेद का होगा, बूंदी उतनी महीन बनेगी।
  • Small burner and high flame ही रखिएगा। तभी बूंदी अच्छी बनेगी।
  • ½ से 1min में एक बार की बूंदी बन जाती है।
  • बूंदी के तैरने के बाद तुरंत gas slow कर दीजिए, और बूंदी निकालना start कर दीजिए, वरना बूंदी जल जाएगी।
  • बेसन का paste बनाने के साथ ही बूंदी बना लीजिए, वरना रखा रहने से बेसन का paste पतला होने लगता है, तो बूंदी अच्छी नहीं बनेगी।