Tuesday 20 April 2021

Article : SAIL, The India's Pride

SAIL, The India's  Pride



आज का हमारा यह article समर्पित है, हमारे देश भारत की एक महारत्न company, SAIL (Steel Authority of India Limited) को।

यह article इसलिए नहीं लिखा है कि मैं SAIL family member हूँ। बल्कि इसलिए लिखा है क्योंकि, यह company deserve करती है, कि इसके द्वारा किए जा रहे महान कार्यों के बारे में पूरी दुनिया को पता चले।

TATA, Reliance, Patanjali, etc......जैसी बड़ी companies, जब भी कोई social welfare related काम करते हैं तो उनकी बड़ी-बड़ी News का प्रचार व प्रसार सर्वत्र कर दिया जाता है। जिससे सारी दुनिया उन्हें महान समझने लगती है।

जो महान कार्य करें, उसे महानता का तमगा हासिल भी होना चाहिए।

पर सिर्फ private companies को ही क्यों? Government and PSU companies को क्यों नहीं?

हमारी SAIL तो हमेशा से ही, इन सब से बहुत ज्यादा social welfare करती रहती है।

कितने ही पिछड़े पूरे गांव के गांव को गोद लेकर उनका विकास कर दिया।

गरीबों को free medication, education etc... provide करती है।

पिछले साल covid pandemic की starting से SAIL सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस बीमारी से लड़ रहा है। Company ने PM CARES FUND में  30 करोड़ रुपए का योगदान दिया था। साथ ही employees ने भी fund में अपने एक दिन की salary, donate की थी। जिसका amount 9 करोड़ रूपए थे। 

इस साल, oxygen की crisis को कम करने के लिए, Tata 200 to 300 ton daily provide कर रही है। वहीं reliance 100 ton, Maharashtra को और 60 ton Indore को provide कर चुकी है।

यह सबको पता है, इसका डंका बजाया जा चुका है। सब ओर इनकी वाहवाही भी हो रही है

पर आप को पता है कि SAIL देश के लिए कितना oxygen provide कर रही है?

चलिए हम बताते हैं आपको,

 COVID-19 cases मे तेजी के आने पर, SAIL अपने steel plants से Liquid Medical Oxygen (LMO) आपूर्ति करके देश की सेवा कर रहा है। SAIL बोकारो (झारखंड), भिलाई (छत्तीसगढ़), राउरकेला (ओडिशा), दुर्गापुर और बर्नपुर (पश्चिम बंगाल) में स्थित अपने steel plants से 33,300 टन से अधिक oxygen की आपूर्ति कर चुका है। SAIL अपने स्वयं के उपभोग में कटौती की कीमत पर भी देश की आवश्यकता के अनुसार LMO की आपूर्ति करने के लिए  committed है। 

हमें गर्व होना चाहिए, SAIL जैसी महारत्न company पर, जिसकी प्राथमिकता में देश और देशवासी सदैव हैं, जिसके लिए यह बिना किसी प्रचार और प्रसार की चाह के अनवरत कार्य कर रही है.....