Thursday 12 March 2020

Article: Corona Virus या डरona Virus


Corona Virus या डरona Virus

चीन से फैला करोना virus, आज विश्व में सर्वत्र व्याप्त होता जा रहा हैं। भारत भी इससे अछूता नहीं रहा।

पर आप लोगों ने ध्यान दिया, जितना तेज़ी से वो फैल नहीं रहा, उससे ज्यादा तेज़ी से उसका डर सब में व्याप्त हो रहा है।

Whatsapp, twitter, facebook सब में करोना virus के भारत में आने के पहले से ही treatment share होना शुरू हो गए थे, मतलब उसके आने से पहले से हम डरे हुए थे। तो जिसके आने का इतना इंतज़ार था, वो आ भी गया।

पर वो भारत में अभी भी इतना नहीं आया है, कि हम डर के साये में जीने लगें।

ना जाने डर के कारण कितनी ही जगह होली खेली नहीं गयी! सूनी कर दी गयी। पर क्या आप बच्चों को रोक पाये? नहीं ना, उन नन्हें नौनिहालों ने बता दिया कि डर के आगे जीत है - और सब निकल लिए, गुलाल और पिचकारी के साथ अपनी टोली में। 

हमारा आप से कहना सिर्फ़ इतना है, डरिए मत, सतर्क रहें।

मतलब आप काम मत रोकिए, पर साफ-सफाई का भरपूर ध्यान रखिए। जो precaution जरूरी हैं, उन्हें करिए भी, पर डरिए मत।

यूं डर के साये में ज़िंदगी बसर नहीं होती...
ना गिरें, इसके लिए बचना भी होता है,
गर, गिर ही जाएँ, तो संभलना भी होता है...
ज़िंदगी को अपनी रवानगी में बहने दीजिये,
खुशी के पल को साथ में रहने दीजिये...
समेट लो, जितना समेटा जाए,
पर ज़िंदगी रेत है जनाब,
वो किसी के हाथ में ना रुक पाए...