Kids Story : Advay the hero : Last Day
Advay के school में picnic
के लिए पैसे collect हो रहे थे।
Ma’am ने तीन दिन का समय दिया था, पैसे जमा करने के लिए।
Ma’am ने तीन दिन का समय दिया था, पैसे जमा करने के लिए।
Advay ने घर में आकर अपने माँ-पापा को सब बता दिया, तो वो बोले, अगर तुम्हारा जाने का मन है, तो हम पैसे दे देंगे।
Advay बोला, मैं अपने friends से पूछूंगा, अगर सब जा रहे होंगे, तभी जाऊंगा, वरना नहीं जाऊंगा।
माँ-पापा ने कहा, तुम पता
कर लो, फिर पैसे ले जाना।
बच्चे छोटे थे, तो सब के ही
माँ-पापा जल्दी ready नहीं हो रहे थे।advay ने अपने friends से पूछा, वो
लोग जाएंगे? तो सब ने कहा कि हमारे माँ-पापा ने मना कर दिया।
Advay ने भी मन बना लिया कि वो भी नहीं जाएगा। एक
दिन निकल गया।
दूसरे दिन कुछ दोस्त पैसे ले आए, बोले हमारे माँ-पापा मान गए हैं। जब कुछ के माँ-पापा मान गए, तो बाकी का भी जाने का मन करने लगा।
एक ने advay से
पूछा, तुम्हारे माँ-पापा तो किसी बात के लिए मना नहीं करते
हैं, तो उन्होंने पैसे क्यों नहीं दिये?
Advay बोला, वो तो ready
थे, पर क्योंकि तुम लोगों में से कोई नहीं जा
रहा था, तो मैं नहीं लाया।
सारे दोस्तों ने decide किया, कल last day है, सब जरूर से पैसे ले आएंगे।
Advay तुम भी जरूर से लाना, तुम्हारे बिना मज़ा नहीं आएगा। सारे दोस्तों ने advay से स्कूल से लौटेते समय बोला।
हाँ, हाँ जरूर से ले आऊँगा।
Mumma आज last day है, आप मुझे पैसे दे दीजिये, सब जा रहे हैं। और मुझसे बोल रहे थे, कि मेरे बिना मज़ा नहीं आएगा।
ठीक से रखना, कहकर माँ ने पैसे
दे दिये। advay उस समय तैयार हो रहा था, उसने पैसे table पर रख दिये। तैयार होकर दूध पीकर
वो चला गया।
आज वो बहुत खुश था, सारे
दोस्तों का picnic जाने का program जो
पक्का हो गया था।
Ma’am ने class में आते ही
बोल दिया, जितने भी बच्चे पैसे लाये हैं, जमा कर दें। आज last day है,
जिसने आज नहीं दिये, वो फिर नहीं जाएगा।
Advay ने पैसे देने के लिए अपने bag की pocket खोली, वहाँ पैसे
नहीं थे। तभी उसे याद आया, उसने पैसे तो table पर ही छोड़ दिये थे। यह याद आते ही वो बहुत मायूस हो गया। आज last
day था, सारे friends पैसे
दे चुके थे, बस वही रह गया था।
वो दुखी होकर, अपनी सीट
पर बैठ गया। तभी उसे कुछ ...