Tuesday 7 February 2023

Tips: Removing ink from clothes

हमारी बिटिया रानी, college गई थी और जब लौटी तो देखते क्या हैं कि madam, अपने एकदम नई jacket में बहुत सारे ink के stain लगा लाई हैं। 

एक तो नई jacket, ऊपर से light colour...

दिमाग ख़राब हो गया देखकर, पर बिट्टो रानी को भी क्या बोलते, कोई जानबूझ कर तो कर के लाई नहीं थी, दूसरा खुद भी बहुत दुःखी थी, अपने favourite jacket को बर्बाद हुआ देखकर...

अगले दिन वो तो college चली गई और हम बैठ गये, असंभव से stain को साफ करने...

और जब वो शाम को आई, तो हम उसके jacket को दिखा रहे थे और गा रहे थे...

मेरे हाथों में वो जादू, हर stain चला जाता है...

कपड़ों से ink के stains निकालने के लिए उनकी अधिक सफाई करना या उन्‍हें बहुत अधिक रगड़ना, इसका सही solution नहीं है क्‍योंकि इससे कपड़े के फटने और उसके रंग के fade होने का डर रहता है।

तो चलिए आप को भी बता देते हैं वो tips, जिससे आप के husband or kids की favourite jacket or shirt ink के stain से reject नहीं करनी पड़े... 


Removing ink from clothes 



हम ink stains को remove करने के लिए, सारी ऐसी चीजें use करेंगे जो घर में readily available हो।


Toothpaste :

Toothpaste से आप ink के stains हटा सकते हैं। इसके लिए आप किसी भी simple toothpaste का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। पर हां, gel based toothpaste का इस्‍तेमाल ink के stains को मिटाने के लिए न करें। 

आपको बता दें कि toothpaste में exfoliating properties होती हैं। कपड़े में जहां भी ink के stains लगे हैं, उन्‍हें toothpaste से पूरी तरह cover कर लें और सूखने दें। जब toothpaste सूख जाए तो उसे हटा दें, अब कपड़े पर कोई भी अच्छे liquid dish washer को stains वाली जगह पर apply कर दीजिए, फिर थोड़ी देर बाद उसे wash कर दें। 2-3 बार इस तरह कपड़े को wash करने पर ink के दाग पूरी तरह से गायब हो जाएंगे। 


Milk :

कपड़े के जिस हिस्‍से में ink लग गई है, उतने हिस्‍से को रात भर के लिए दूध में dip करके रख दें। सुबह उठ कर कपड़े को detergent से साफ कर लें। ऐसा करने से कपड़े पर लगे ink के निशान हल्‍के पड़ जाएंगे। दरअसल दूध में bleaching property होती हैं, जो कपड़ों पर लगे किसी भी तरह के दाग को साफ करने की क्षमता रखती हैं।


Alcohol :

Alcohol की मदद से भी कपड़े पर लगे ink के दाग remove किए जा सकते हैं। 

इसके लिए आपको पहले यह देखना होगा कि कपड़े पर लगे ink के stains कम है या ज्‍यादा। 

अगर ink का दाग छोटा सा है तो आप एक cotton को  alcohol में dip करें और फिर उसे ink के दाग पर rub करें। 

यदि कपड़े पर ink का stain ज्‍यादा लगा हुआ है तो आप दाग वाले हिस्‍से को 15 मिनट के लिए alcohol में dip करके रख दीजिए। उसके बाद दूसरे rough cloth से उस जगह को दबा-दबा कर ink के stains को rough cloth में ले लीजिए। ऐसा करने से ink के stains बहुत हल्‍के पड़ जाते हैं। अब किसी अच्छे से detergent powder से wash कर लीजिए।

आप कहेंगे कि, हमारे घर में alcohol नहीं रहती है, तो कैसे धोएंगे?

तो जनाब! एक बात बता दें, अब वो जमाना नहीं रहा, जब लोगों के घरों में alcohol रखना पाप मना जाता था। अब तो हर घर में alvohol है।

कैसे? कहां? हमारे यहां तो नहीं है...

है ना... Sanitizer के form में... 

Sanitizer??

जी हां, Sanitizer, एक alcohol based chemical ही होता है, और यह बहुत अच्छा remover साबित होता है।


Shaving cream :

घर में रखी पति की shaving cream का इस्‍तेमाल भी आप कपड़े पर लगे इंक के दाग मिटाने में कर सकते हैं।

इसके लिए ink के दाग पर shaving cream लगाएं और brush की मदद से उसे दाग पर rub करें। अब 15 मिनट तक shaving cream को दाग पर लगा रहने दें, फिर इसे detergent से साफ कर लें। ऐसा करने से दाग हल्‍के हो जाते हैं। 

यदि आप 2-3 बार इस remedy को ink के stains पर apply करेंगी तो आपको अच्‍छे results भी देखने को मिल जाएंगे।


Salt & lemon :

यह नुस्‍खा बेहद आसान है और इससे कपड़े पर लगे ink के निशान काफी हद तक हल्‍के पड़ जाते हैं और कपड़े को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचता है। इसे लिए आपको एक चम्‍मच नींबू के रस में नमक mix करना होगा। इस मिश्रण को toothbrush की मदद से कपड़े पर लगे ink के stains पर लगाएं और brush से stains को हल्‍का रगड़ें। 15 min के लिए नींबू, नमक मिश्रण कपड़े पर लगा रहने दीजिए। 

इसे बाद आप कपड़े को detergent से wash कर सकते हैं। आपको बता दें कि नींबू में bleaching properties होती हैं और वह कपड़े में लगे किसी भी तरह के दाग को remove करने की क्षमता रखता है।


तो बस कर डालिए, सारे stains remove...

और हम से जुड़े रहें, इसी तरह के और भी useful tips जानने के लिए...