आज एक ऐसे topic पर लिख रहे हैं, जिसको अधिकतर लोग superstition के रूप में न लेकर वास्तविक रूप में अधिक लेते हैं।
और वो बात है, आँखों का फड़कना (twitching)... आपका क्या सोचना है, इस बात को लेकर...
अच्छा, एक बात और है कि आंख कौन सी फड़क रही है, और किस की, मसलन gents की या ladies की, इससे पूरी बात ही बदल जाती है।
धारणा के मुताबिक, left अंग फड़कना ladies का और right अंग फड़कना gents का अच्छा माना जाता है।
तो चलिए, जो धारणा चली आ रही है, आँखों के फड़कने की, पहले उसे ही देख लेते हैं।
आँखों का फड़कना
1) पुरुषों की बाईं आँख फड़कना :
पुरुषों में left आँख का फड़कना अशुभ माना जाता है। इसका मतलब है कि किसी दुश्मन से लड़ाई हो सकती है या फिर future में कोई परेशानी बढ़ सकती है।
बाईं आँख फड़कने का मतलब tension, fear, शोक, लड़ाई आदि की ओर इशारा भी होता है।
2) महिलाओं की बाईं आँख फड़कना :
स्त्रियों में left आँख का फड़कना शुभ माना जाता है।
इसे शुभ समाचार, सुख, सौभाग्य, और धन लाभ का संकेत माना जाता है। इसके अलावा यह किसी नई चीज़ की शुरुआत, कोई नया सामान मिलना, किसी नए मेहमान का आना, present पर focus करना और past के बारे में बहुत ज़्यादा न सोचना जैसी बातों का भी संकेत हो सकता है।
3) महिलाओं की दाईं आँख फड़कना :
Right आँख का फड़कना महिलाओं के लिए अशुभ माना जाता है। इसका मतलब है कि उन्हें mental तनाव या health-related problem हो सकती है।
4) पुरुषों की बाईं आँख फड़कना :
पुरुषों के लिए right आँख का फड़कना अति शुभ माना जाता है, जिसका अर्थ है कि भविष्य में आपको धन लाभ होने वाला है। अगर पुरुषों की right आँख की upper eyelashes और eyebrows फड़कती हैं, तो माना जाता है कि उनके मन की सारी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं और promotion व धन लाभ भी होता है।
यह तो हुई धारणा की बात...
अब जान लेते हैं, कि medically or scientifically, आँखों के फड़कने का क्या कारण है...
5) आँख फड़कने के वैज्ञानिक कारण :
- Excessive screen time.
- Lack of sleep.
- Tension or anxiety.
- Overconsumption of caffeine (coffee and tea).
- Deficiency of vitamin B12 and D.
- Fatigue.
आइए अब आप को बताते हैं कि अगर आंख फड़क रही है और आप उससे बहुत ज्यादा परेशान हैं तो क्या किया जाए, जिससे आप को आराम मिल जाए...
6) आँख के फड़कने से आराम पाना :
- Resting the eyes.
- Massaging the eyes.
- Going for a walk.
- Exercising.
- Talking with relatives/friends.
- Having a good sleep.
- Reducing consumption of caffeine.
- Stopping the consumption of alcohol, tobacco and cigarette.
- Keeping the eyes half open.
आपको धारणा और scientific reason दोनों ही बता दिया है, अब आप को जो भी अच्छा लगे, उसके अनुसार करें 🙏🏻
सुखी रहें, स्वस्थ रहें...
Note : अगर आंखें जोर-जोर से फड़क रही हैं, लाल हो रही हैं, या सूजन या पानी गिरने की शिकायत है, तो doctor से सलाह लें।