कोकिला - (भाग-1) के आगे...
Beautiful! दो मिनट
तो कोकिला स्तब्ध रह गयी, फिर उसे लगा, शायद उसे ही बोला है।
वो खुशी के मारे फुली नहीं समाई, आज उसे किसी ने beautiful कहा था, वो भी इतने smart लड़के ने।
वो लड़का चला गया।
फिर एक लड़की अन्दर आई, और उसने अन्दर आते ही कोकिला से बोला, मैं राधिका, तुम कौन हो?
मैं, कोकिला। कोकिला ने सधा सा उत्तर दिया।
धीरे-धीरे काफी सारे लड़के, लड़कियाँ आ गए। पूरी class खचाखच भरी थी।
कोकिला सोच रही थी, कि इतने सारे लोग आ गए, बस वो ही नहीं आया, जो सबसे पहले आया था। तभी वो लड़का भी आ गया।
उसके आते ही सब खड़े हो गए। आप सब बैठ जाएँ, मेरा नाम भास्कर है। मैं भी आप सबकी तरह new हूँ, इसी साल से मैंने guitar class लेनी शुरू की है।
आप में से जो भी guitar में interested हो, कल से मेरी class join कर ले। कोकिला को छोड़कर बाकी सब ने class join कर ली।
एक दिन भास्कर कोकिला के पास आया, उसने कोकिला से पूछा, जब सबने class join की, तो तुमने क्यों नहीं की?
जी, मैं यहाँ music सीखने आती हूँ, और मुझे guitar में कोई रुझान नहीं है।
Beautiful girl! सुनकर कोकिला फिर से सकपका गयी, मेरी!..मेरी किस लिए?...
आगे पढ़ते हैं, कोकिला-(भाग-3) में...
कोकिला- (भाग-2)
वो खुशी के मारे फुली नहीं समाई, आज उसे किसी ने beautiful कहा था, वो भी इतने smart लड़के ने।
जी.... जी, मैं भी नयी हूँ। आप किसी और से पूछ लीजिये।
वो लड़का चला गया।
फिर एक लड़की अन्दर आई, और उसने अन्दर आते ही कोकिला से बोला, मैं राधिका, तुम कौन हो?
मैं, कोकिला। कोकिला ने सधा सा उत्तर दिया।
धीरे-धीरे काफी सारे लड़के, लड़कियाँ आ गए। पूरी class खचाखच भरी थी।
कोकिला सोच रही थी, कि इतने सारे लोग आ गए, बस वो ही नहीं आया, जो सबसे पहले आया था। तभी वो लड़का भी आ गया।
उसके आते ही सब खड़े हो गए। आप सब बैठ जाएँ, मेरा नाम भास्कर है। मैं भी आप सबकी तरह new हूँ, इसी साल से मैंने guitar class लेनी शुरू की है।
आप में से जो भी guitar में interested हो, कल से मेरी class join कर ले। कोकिला को छोड़कर बाकी सब ने class join कर ली।
एक दिन भास्कर कोकिला के पास आया, उसने कोकिला से पूछा, जब सबने class join की, तो तुमने क्यों नहीं की?
जी, मैं यहाँ music सीखने आती हूँ, और मुझे guitar में कोई रुझान नहीं है।
कोकिला की मीठी आवाज़ सुनकर
भास्कर बोला, मुझे आपकी ही तलाश थी, beautiful girl.
Beautiful girl! सुनकर कोकिला फिर से सकपका गयी, मेरी!..मेरी किस लिए?...
आगे पढ़ते हैं, कोकिला-(भाग-3) में...