Winning India in Olympics
कई सालों बाद, इस बार Olympic games ने अपनी ओर आकर्षित किया है।
Olympic games हमेशा से ही सर्वोच्च स्थान पर रहे हैं, पर कारण केवल Olympic games नहीं है, बल्कि हमारे Indians जो जीत की ओर अग्रसित हो रहे हैं और medal जीतते जा रहे हैं। यह उसका सुरुर है।
भारत ने इस बार 119 खिलाड़ियों सहित टोक्यो ओलिंपिक के लिए 228 सदस्यीय दल भेजा है।
इन 119 खिलाड़ियों में 67 पुरुष और 52 महिला खिलाड़ी हैं। यह ओलिंपिक में भारत का अब तक सबसे बड़ा दल है। भारत इस बार 87 events में हिस्सा लेने वाला है।
इस बार भारत लगभग हर रोज़ ही किसी ना किसी event में participate कर रहा है, तो हमें केवल दूसरे देशों के players के games देखकर खुश नहीं होना है बल्कि हमको भारत की जीत पर गर्व भी महसूस होगा।
जिसकी शुरुआत, Olympic games के दूसरे दिन से ही हो गई है। जब हमारे देश की मीराबाई चानू ने कमाल कर दिया। उन्होंने 24 July को टोक्यो में भारत के तिरंगे झंडे को silver medal का सम्मान दिलाया।
उन्होंने weight lifting में silver medal जीता है।
Weight lifting के बाद अब भारत को अपने दूसरे sports से medal मिलने का इंतजार है, जैसे Badminton, Shooting, Wrestling, Boxing, Athletics, Archery, Hockey, etc से।
और हमें पूरा विश्वास है कि जल्द ही भारत को Olympic games में और भी medal मिलेंगे। क्योंकि हमें मीराबाई चानू के अलावा, पी. वी. सिधु, अतनु दास, दीपिका कुमारी, बजरंग पुनिया जैसे और भी बहुत से खिलाड़ियों पर पूरा विश्वास है। और हाॅकी टीम तो India की बहुत अच्छी है ही।
उन सभी खिलाड़ियों को जिन्हें अभी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना है, उन सब को all the best.
और वो सारे खिलाड़ी, जो जीतकर भारत को सम्मान प्रदान करा रहे हैं, उन्हें बहुत सारी बधाइयां और शुभकामनाएं💐
अगर आप भी अपने भारतीय होने पर गर्व है तो, यह Olympic games भी जरुर से देखिए...