Friday 25 August 2023

Article: Praggnanandhaa - An example

Chess का FIDE World Cup कल समाप्त हो गया, जिसमें final tournament में Norway के Magnus Carlsen का मुकाबला, India के GM R. Praggnanandhaa से हुआ था।

Magnus Carlsen 32 years के मंझे हुए खिलाड़ी हैं, वो five times world champion रह चुके हैं और हमारा R. Praggnanandhaa मात्र 18 वर्ष का। 

मतलब उम्र और experience दोनों में Carlsen आगे था। उसके बावजूद Magnus Carlsen से match खेलने में हमारा नन्हा Praggnanandhaa बिल्कुल नहीं डरा और उसने tough fight दी। 

Magnus Carlsen को पूरे तीन दिन लग गए prodigy praggnanandhaa से जीतने में। छोटे से praggnanandhaa ने Magnus Carlsen के छक्के छुड़ा दिए। 

Praggnanandhaa ने Fide World Cup में first runner-up की position हासिल की। 


Praggnanandhaa - An example  


R. Praggnanandhaa भारत के तमिलनाडु राज्य के रहने वाला है। इसका जन्म 10 अगस्त, 2005 को चेन्नई में हुआ है।

मात्र 18 साल की उम्र में उसने भारत को FIDE World Cup के लिए represent किया। विश्वनाथन आनंद के बाद world cup final में जगह बनाने वाले यह सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी है।

छोटी सी उम्र में वो इतने बड़े representation के लिए पहुंच गया, जिस मुकाम पर पहुंचने में लोगों की आधी से ज्यादा उम्र निकल जाती है।  

हमारे युवाओं को इस बात से प्रेरणा लेनी चाहिए कि उम्र और अनुभव से डरकर नहीं, बल्कि अपने जोश और जुनून से मुकाम हासिल होते हैं। 

हर बात आपके पक्ष में आ जाती है, जब आपकी लगन और मेहनत जुनून की हद तक पहुंच जाए‌।

हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने, Praggnanandhaa को जो special tweet किया, उसे आप सब पढ़ें...

“We are proud of Praggnanandhaa for his remarkable performance at the FIDE World Cup! He showcased his exceptional skills and gave a tough fight to the formidable Magnus Carlsen in the finals. This is no small feat. Wishing him the very best for his upcoming tournaments.”

जिस तरह से मोदी जी ने उसे भारत का बेटा मानकर एक पिता की तरह सराहा और प्रोत्साहित किया है, पूरे देश को ऐसे ही उसे सराहना और प्रोत्साहित करना चाहिए, जिससे अगला FIDE World Cup भारत का ही हो।

Praggnanandhaa, हमें तुम पर गर्व है कि इतनी छोटी उम्र में तुमने FIDE World Cup में second position प्राप्त की।

यह अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। और हम ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि जिस संघर्ष को तुमने कड़ी चुनौती दी, उस में अगली बार विजयी बनो। 

जो जीत हाथ भर दूर थी

वो जीत तुम्हें मिल जाएगी 

जीतने की ज़िद्द तुम्हें

एक दिन विश्व विजयी बनवाएगी।


हमें गर्व है तुम पर और इंतज़ार है तुम्हारे विश्व विजयी बनने का... 

एक और कारण है, Fide world cup में हम भारतीयों के लिए गर्व महसूस करने का, कि इस बार भारत के चार खिलाड़ी ने quarter final qualify किया था। जिनमें Praggnanandhaa के अलावा, Arjun Erigaisi, Vidit Gujrathi और Gukesh D. भी शामिल थे। इसे Indian chess में एक historic moment भी कहा जा रहा है।

FIDE Chess World Cup को the toughest and most prestigious individual chess tournament कहा जाता है।

आप सब को भी हार्दिक शुभकामनाएं 💐 आप सभी पर हम भारतीयों को गर्व है और ईश्वर से प्रार्थना है कि निकट भविष्य में आप सफलता के शिखर पर पहुंचें और भारत के लिए विजय परचम लहराएं।

जय हिन्द जय भारत 🇮🇳