Blind date
रीता ऐसी बला की खूबसूरत थी कि कोई उसे एक नज़र देख भर ले और दीवाना हो जाता था। फिर उसका dressing sense भी बहुत bold था, हजारों दीवाने थे उसके। और यह सब उसे बहुत पसंद था।
रीता की माँ हेमा जी चाहती थीं कि रीता अपनी पढ़ाई-लिखाई अच्छे से करे और सफल भविष्य चुने, पर रीता आज के ज़माने की लड़की थी, Facebook, Instagram, Twitter, बस यही सब उसकी ज़िंदगी थी।
वो social media पर भी अपनी बहुत bold pics डालती थी, जिसमें हज़ारों likes and comments मिलते थे।
इस बात का रोब वो हमेशा, अपने दोस्तों पर जमाती।
ऐसे ही सुनहरे दिन गुज़र रहे थे रीता के। रीता के male friends की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही थी।
पर रीता किसी को भी ज्यादा भाव नहीं देती थी, बल्कि सबको नीचा दिखाने में लगी रहती है।
एक दिन रीता का social media का दोस्त राहुल बोला, मैं तुम्हें आज अपने एक दोस्त रितेश की फ़ोटो दिखाता हूँ, वो बहुत ही smart लगता है और well-settled है, उसका Bombay में बहुत बड़ा diamond का business भी है।
रितेश की फ़ोटो देखकर, दो मिनट के लिए रीता की घड़कन तेज़ हो गई। रितेश सचमुच किसी Hero से कम नहीं था, फिर well-settled और Bombay में भी।
रीता की आंखों में चमक देखकर राहुल बोला, तुम जानती हो, वो तुम्हारे शहर कानपुर में ही आया हुआ है, उसे तुम बहुत अच्छी लगी हो, क्या तुम उससे मिलना चाहोगी?
रीता बोली, नहीं मेरी माँ अनजान लोगों से मिलने नहीं जाने देती हैं।
राहुल ने कहा, सोच लो तुम्हारी किस्मत दस्तक दे रही है, रितेश बहुत selective है, जल्दी किसी लड़की से मिलता नहीं है, पर तुम उसे कुछ ज्यादा ही पसंद आ गई हो।
मेरी मां को यह पसंद नहीं है, social media पर active रहने में भी गुस्सा होती हैं, दिन भर पढ़ने को बोलती हैं। फिर किसी अजनबी से...!
अरे यार, अजनबी कहाँ हैं? पिछले एक हफ्ते से हम friends हैं और वो मेरा best friend है, और तुम कहती हो अनजान हैं!
नहीं माँ नहीं मानेंगीं, तुम समझा करो, बड़े पुराने ख्यालात की हैं।
अरे यार तो, एक काम करो, मैं उसके साथ MBA की coaching के कुछ notes दें दूंगा। तुम अपनी माँ से कहकर आना कि अपनी दोस्त से notes लेने जा रही हो।
तुम आओगी तो वो तुम्हें diamond ring gift करेगा, hotel में ले जाएगा, खूब सारी मस्ती करोगे तुम लोग...
इतना smart लड़का, Diamond ring, hotel में dinner और मस्ती की बात सुनकर रीता सोचने लगी, मैं अपनी outing की pics, सारे friends को दिखाकर खूब जलाऊंगी, उसने अपनी माँ से झूठ भी बोल दिया। और राहुल को बता दिया कि आज शाम वो मिलने आ रही है।
पर हेमा जी को शक हो गया कि ज़रुर कुछ गड़बड़ है, क्योंकि रीता तो कभी पढ़ाई का नाम ही नहीं लेती है, फिर notes... यह तो हो ही नहीं सकता...
हेमा जी ने रीता को मना नहीं किया, उसे भेज दिया, पर साथ ही उन्होंने...
आगे पढ़े, Blind date (Part -2) में ...