समस्या : बच्चा बहुत धीमे धीमे खाता है।
कहानी : पेटू - पेटू
समर,अपने Mummy
Papa
का
इकलौता बेटा था, बहुत ही लाड़-प्यार
से पाला हुआ प्यारा बच्चा था। अपने Mummy
Papa
की सारी बात मानने वाला, साथ
ही पढ़ने में बहुत ही होशियार था।
लेकिन इस प्यारे बच्चे में एक खराब
आदत भी थी, वो खाना बहुत धीमे-धीमे खाता था, उसकी इस आदत से उसके Mummy
Papa बहुत
परेशान रहते थे। उसकी Mummy को लगता था, ये इतनी
धीमे खाना खाता है, उससे खाना tasteless
हो जाता है, साथ ही उसकी nutritious value भी कम हो जाती है। पर उन्हें समझ नहीं
आता था
की वो क्या करें? कोई कहता कि, इसको T.V. दिखाते
हुए खाना खिलाओ, कोई कहता एकदम एकांत
में खिलाओ। उसकी माँ ने सब कर के देख लिया था, कोई भी formula बस कुछ दिन ही कारगर सिद्ध होता, फिर समर धीरे-धीरे
खाना खाने लगता।
एक दिन समर अपने Mummy
Papa
के साथ एक party में गया, वहाँ table system था। table system concept, उसने पहली बार देखा था, वहाँ उसके school के friends भी थे।
समर अपने एक friend के साथ
बैठ गया, सारी dishes उसकी पसंद कि थीं। Chips,
Donut, White sauce pasta,
Cake,
Chowmein,
Burger, etc. समर तो बस खुश ही हो गया, सब favourite चीज़ें, वो भी जितनी चाहो, मिल सकती थीं।
समर ने सब चीज़ें खूब सारी रखवा ली।
और धीरे-धीरे खाने लगा, कुछ देर बाद सबका खाना finish हो गया था, पर समर अभी तक केवल cake और chips ही खत्म कर पाया था। तभी table से plates
हटायी
जाने लगी। समर डर गया, उसकी plate में तो अब भी बहुत कुछ बचा था, पर ये क्या uncle ने तो उसकी plate भी उठा ली। वो बोलता रह गया, कि अभी finish नहीं हुआ है, पर कोई फायदा नहीं
हुआ, समर भूखा ही रह गया।
उसने अपनी Mummy को भी बोला, वो बोलीं बेटा ऐसा ही होता है, बाकी अपनी turn का wait कर रहे हैं ना।
अगले दिन जब वो स्कूल गया, तो वहाँ उसके friend उसे पेटू-पेटू कह कर
चिढ़ा
रहे थे।
जब वो घर आया, तो वो बहुत रो रहा था, उसकी Mumma ने पूछा, क्या हुआ समर?
वो बोला एक तो मैं कल भूखा रह गया, और मेरे दोस्त मुझे पेटू-पेटू कह कर चिढ़ा रहे थे।
तब उसकी Mummy ने समझाया, तुमने बहुत सारा खाना ले लिया था, जबकि खाना उतना ही लेना
चाहिए, जितना खा पाओ, फिर तुम सबसे देर तक खाते भी रहे, और uncle को खाना ना ले जाने को बोल रहे थे, इसी कारण सब तुम्हें चिढ़ा रहे थे।
पर वो तो इसलिए ना, क्योंकि मेरा खाना finish
नहीं हुआ था।
और तुम्हें पता है, खाना क्यों finish नहीं हुआ था, क्योकि तुम धीरे-धीरे खाते हो, तो औरों से कम खाने के बावजूद सब
तुम्हें पेटू कहते हैं।
आज समर समझ गया था, खाना धीरे धीरे खाने से भूखे भी रह जाते हैं, और सब पेटू-पेटू भी कहते हैं।
उसके बाद से समर ने धीरे-धीरे खाना खाना बंद कर दिया, और अपनी माँ का और ज्यादा लाडला हो गया।