India's proud moment
जिसका हमें था इंतज़ार, जिसके लिए दिल था बेकरार, वो घड़ी आ गई, आ गई आज, खुशी हमको सबको दिखाना है आज, भारत में भी दम है सबको बताना है आज...
जी हाँ, आज Tokyo Olympics में भारत के नीरज चोपड़ा ने Javelin Throw में Gold medal जीता है।
भारत में Olympics में 23 वर्षीय नीरज चोपड़ा का नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज किया जाएगा, क्योंकि उनकी वजह से भारत के तिरंगे झंडे को एक बार फिर से Gold medal की सलामी मिली है।
नीरज ने 87.58 मीटर Javelin throw कर के Tokyo Olympic 2020 में gold medal जीतकर इतिहास रचा है।
भारत का यह अब तक का सबसे सफल Olympic बन गया है। भारत ने इसमें 1 gold, 2 silver और 4 bronze medal समेत कुल 7 medal जीत लिए हैं।
जिसमें नीरज के gold के अलावा मीराबाई चानू ने weight lifting में silver, पीवी सिंधु ने badminton में bronze और लवलिना बोरगोहेन ने boxing में bronze medal जीता है। इसके अलावा India की men's hockey team ने bronze और कुश्ती में रवि दाहिया ने silver medal मेडल जीता। वहीं बजरंग पूनिया ने bronze medal जीता।
Neeraj Chopra ने इससे पहले 5 बड़े events में gold medals जीते हैं -
नीरज अपने carrier में Tokyo Olympics से पहले 5 Mega sports event में gold medals जीत चुके हैं। उन्होंने Asian Games, Commonwealth Games (CWG), Asian Championships, South Asian Games, and World Junior Championships में gold medal अपने नाम किया है। साथ ही Asian Junior Championships में भी silver medal अपने नाम किया है।
Olympics में 13 साल बाद भारत को किसी individual event में gold medal मिला है। इससे पहले 2008 में Beijing Olympics में Shooting में अभिनव बिंद्रा ने gold medal जीता था। बिंद्रा ने 10 metres Air rifle shooting event का gold medal अपने नाम किया था।
अब तक भारत ने 2 individual events में और 8 hockey में total 10 gold medals जीते हैं।
हमारा आज का यह सुपरस्टार ना केवल खेल में नंबर 1 हैं, साथ ही Neeraj Chopra VSM हमारी Indian Army के जांबाज़ सूबेदार भी हैं जिन्हें विशिष्ट सेवा medal (VSM) से सम्मानित भी किया गया है।
नीरज चोपड़ा जी आज आपको पूरा देश अनेकानेक बधाईयां दे रहा है साथ ही आभार प्रकट करता है कि आप ने हमारे तिरंगे को Gold medal से सम्मानित किया। आपका भविष्य उज्जवल रहे और आप सदैव ही भारत को सम्मान दिलाते रहें।
तू भी राणा का वंशज है, फेंक जहाँ तक भाला जाए....
जय हिन्द जय भारत 🇮🇳