Monday 26 April 2021

Article : यादें

 यादें 



जीवन में कुछ पल हमें बहुत कुछ दे जाते हैं और कुछ हम से बहुत कुछ छीन भी लेते हैं, हमारे पास रह जाती हैं तो बस यादें।

पर अगर आप सोचेंगे तो, आप पाएंगे कि यादें ही हैं जो नश्वर हैं। बाकी दुनिया में सब, कुछ समय के साथ नष्ट हो जाता है।

जीवन तो सबको ही जीना है, चाहे हंसकर जिएं या रोकर, जीवन तो कट ही जाना है। पर अमर वो हो जाते हैं, जो विशेष होते हैं....

कुछ लोग ऐसे होते हैं जो ममता और स्नेह से परिपूर्ण, सेवा और समर्पण की मूरत,  शक्ति स्वरूप, जो किसी भी कठिन परिस्थिति में संयमित रहकर हर कार्य में सफलता प्राप्त करने वाले होते हैं।

ईश्वर में आस्था और पूरा जीवन कर्तव्य परायण से जीते हैं।

ऐसे लोग नश्वर संसार से विदा होकर भी हमेशा हम सब में समाए रहते हैं, संस्कार बनकर, हमारा संसार बनकर, आशीर्वाद बनकर।

साथ ही जो व्यक्ति ज़िंदादिल हो, सब की मदद करने को तत्पर हो और हर अवस्था में प्रसन्न रहने वाले हो।

जिंदगी में आने वाले ऊपर नीचे पड़ाव से, जो विचलित ना हो, दुखी, परेशान हताश नहीं हो हरपल को भरपूर जीता हो। ऐसे लोगों का जीवन सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर होता है। 

ऐसे लोग इस नश्वर संसार से विदा लेने के बाद में भी सबके दिलों दिमाग में बसे रहते हैं। वो हमेशा हम सबके बीच में अमिट याद बनकर, आशीर्वाद बनकर ऐसे रहते हैं, जैसे साथ ही हों।

साथ ही जीवन से जुड़ी रहती है, उनकी यह सीख कि जीवन में प्रसन्नता पूर्वक संघर्ष करो और हर परिस्थिति को अपने अनुसार बना लो।

ऐसे ही दो महान आत्माएं, हमारी जिंदगी में शामिल थीं। 

पर इस सप्ताहांत में दोनों ही इस नश्वर संसार से विदा होकर ईश्वर में समाहित हो गये....

अब हमारे पास शेष हैं तो उनकी अमिट यादें, सीख, जीवन का सही अर्थ, संस्कार, आशीर्वाद......

आदरणीय परम पूज्यनीया नानी जी व परम पूज्यनीय संत मामाजी को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि 💐💐🙏🏻🙏🏻🕉️🕉️