आजकल पूरी दुनिया में जो technology सबसे आगे चल रही है, वो technology है AI... जिस तरह से, इससे हर field में advancements आ रहे हैं, उसको देखकर लगता है कि AI के बिना भविष्य की कल्पना करना नामुमकिन है।
आज france में दो दिवसीय AI action summit 2025 हो रहा है, जिसमें france host है और भारत सह-अध्यक्षता कर रहा है।
Technology की दुनिया में AI ने बड़ी क्रांति ला दी है और इसलिए दुनियाभर के देशों के बीच AI king बनने की होड़ लगी हुई।
चीन और अमेरिका तो इस होड़ में एक दूसरे को पीछे छोड़ने के लिए, साम-दाम-दंड-भेद, सब करने को तैयार हैं।
ऐसे में भारत भी AI field में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है।
आपको जानकर खुशी होगी कि artificial intelligence में भारत चौथे नंबर पर है। जिसमें सबसे ऊपर अमेरिका है, फिर चीन, ब्रिटेन, और उसके बाद भारत।
India - The Future AI Leader
भारतीय companies में AI की पैठ इतनी बढ़ चुकी है कि 70% companies में hybrid IT वाले AI का वातावरण है।
AI पर भारत अगले दो सालों में यानी 2027 तक 5.1 billion dollars यानी 44 हजार करोड़ रुपये खर्च करने वाला है।
भारत में technology sector में अगले दो साल में artificial intelligence, generative AI and analytics में नौकरियों के, लगभग 1.2 लाख मौके बनेंगे।
OpenAI के CEO और ChatGPT creator, Sam Altman, अपने भारत के दौरे पर आए और उन्होंने बताया कि भारत AI and OpenAI के लिए महत्वपूर्ण बाजार है और भारत AI sector में एक leader के तौर पर सामने आ सकता है।
यह सब देखकर, जानकर, यही समझ आता है कि भारत बहुत तेजी से विकासशील देश से विकसित देश में बदलता जा रहा है।
फिर field चाहे, space हो या AI, defence हो या finance, sports हो या अध्यात्म... हर ओर गूंजता, बस एक ही नाम, भारत, भारत, भारत...
बदलती दुनिया, बदलता विज्ञान और आगे ही आगे बढ़ता हिन्दुस्तान...
ऐसे में यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि, बहुत जल्द, India will become the AI leader.
जय हिन्द, जय भारत 🇮🇳