भारत के विभिन्न प्रदेशों में नवरात्रि की विशेष छटा देखने को मिलती है,जितने प्रांत, उतने ही रंग में रंगी है नवरात्रि
पंजाब, दिल्ली, गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बंगाल , सभी स्थानों में मां के आगमन का विशेष महत्त्व है।
तो चलिए हम भी मां के रंग में रंग जाते हैं।
ब्लॉग में भी नवरात्रि स्पेशल मनाते हैं। और आनन्द लेते हैं, मां के भजन , व्रत के लिए व्यंजन, कहानी, लेख आदि का।
प्रारंभ माँ के भजन से करते हैं।
दर्शन माँ के दरबार के
चल लाडो तुझको दर्शन
कराऊँ माँ के दरबार के
मैया के संग वहांँ पे
लक्ष्मी मैया भी विराजीं - 2
बांट रहीं हैं धन-धान्य वो
आकर ले लो हाँ जी
हाँ जी
आकर ले लो हाँ जी
उनकी कृपा जिस पर हो जाए-2
कर दें उसका उद्धार रे
चल लाडो तुझको दर्शन
कराऊँ माँ के दरबार के
मैया के संग वहाँ पे
शारदा मैया भी विराजीं -2
बांट रहीं हैं ज्ञान-बुद्धि वो
आकर ले लो हाँ जी
हाँ जी
आकर ले लो हाँ जी
उनकी कृपा जिस पर हो जाए-2
कर दें उसका उद्धार रे
चल लाडो तुझको दर्शन
कराऊँ माँ के दरबार के
मैया के संग वहाँ पे
काली मैया भी विराजी-2
बांट रहीं हैं शक्ति भक्ति वो
आकर ले लो हाँ जी
हाँ जी
आकर ले लो हाँ जी
उनकी कृपा जिस पर हो जाए -2
कर दें उसका उद्धार रे
चल लाडो तुझको दर्शन
कराऊँ माँ के दरबार के
मैया के संग वहाँ पे
कार्तिक जी भी हैं विराजे -2
बांट रहें हैं शक्ति ऊर्जा वो
आकर ले लो हाँ जी
हाँ जी
आकर ले लो हाँ जी
उनकी कृपा जिस पर हो जाए-2
कर दें उसका उद्धार रे
चल लाडो तुझको दर्शन
कराऊँ माँ के दरबार के
मैया के संग वहाँ पे
गणपति जी भी हैं विराजे-2
बांट रहें हैं रिद्धि सिद्धि वो
आकर ले लो हाँ जी
हाँ जी
आकर ले लो हाँ जी
उनकी कृपा जिस पर हो जाए-2
कर दें उसका उद्धार रे
चल लाडो तुझको दर्शन
कराऊँ माँ के दरबार के
💐 जयकारा शेरावाली दा 💐
🙏🏻 माता रानी तेरी सदा ही जय 🙏🏻
माता रानी के अन्य भजनों के लिए, click करें