1 July से होंगी यह 19 चीजें Ban
मोदी सरकार, चौतरफा विकास और पर्यावरण सुरक्षा व्यवस्था के लिए तत्परता से कार्यरत है।
1 July से पर्यावरण रक्षा के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है, जिसके तहत 19 चीज़ों पर ban लगाया जा रहा है।
आप सोच रहे होंगे कि ऐसी कौन सी 19 चीज़ें हैं, जिनको ban किया जा रहा है? वो कितने ज़्यादा toxic हैं? वो ban हो जाएंगे, तो फ़िर जीवन कैसे चलेगा? इनके जैसे बहुत से सवाल होंगे आपके मन में...
तो सबसे पहले तो जो सामान ban हो रहे हैं, उनकी list बता देते हैं।
वो हैं...
- Earbuds with plastic sticks
- Plastic sticks for balloons
- Plastic flags
- Candy sticks
- Ice-cream sticks
- Polystyrene (Thermocol) for decoration
- Plates
- Cups
- Glasses
- Forks
- Spoons
- Knives
- Straws
- Trays
- Wrapping or packaging films around sweet boxes
- Wrapping or packaging films around invitation cards
- Wrapping or packaging films around cigarette packets
- Plastic or PVC banners less than 100 micron
- Stirrers
आज कल plastic इस तरह से हमारे जीवन में रच-बस गया है, कि उनके बिना जीवन संभव नहीं लगता है। हम सब जानते हैं कि plastic बहुत ज़्यादा harmful है, फिर भी उसके use से अपने आपको रोक नहीं पाते हैं।
इन toxic plastic items का कितना percent recycle नहीं किया जा सकता है, अब आप को वो भी बता देते हैं।
Packaging boxes - 82%
Pet bottles - 74%
Pens - 70%
Cutleries - 68%
Bottles - 80%
Disposable cups & plates - 68%
Plastic straws - 62%
Balloon sticks - 67%
Milk packets - 40%
इस information से आप को समझ आ गया होगा कि, इनका होना, हमारे और पर्यावरण के लिए कितना toxic है।
अब आप को बताते हैं कि, इनके बिना जीवन कैसे संभव हो पाएगा...
अब आप को ये सब steel, कागज़, लकड़ी, और कपड़े से बने हुए मिलेंगे।
बहुत सी Steel companies को इस तरह के product भी बनाने को कहा जा रहा है, जो पहले केवल plastic के ही बनते थे।
Army & police officers की wives, NGO वालों के साथ मिलकर कपड़ों के थैले बना रही हैं।
बहुत से NGOs को पुराने अखबार से paper bag बनाने के काम दिए जा रहे हैं।
Schools और charitable schools में बर्तन banks का निर्माण किया जा रहा है।
Eco-friendly cutleries का production बढ़ाया जा रहा है, जिससे उनकी easily availablity हो सके।
इस तरह से देश में बहुत सारे eco-friendly products बनेंगे, तो देश में employment बढ़ेगा।
Environment protected रहेगा, उसके protection से हवा और पानी शुद्ध हो जाएगा, life ज़्यादा healthy होगी, लोग कम बीमार पड़ेंगे।
तो हम सभी को इस beneficial कदम का स्वागत करना चाहिए और साथ ही अपने जीवन में इसे रचाना-बसाना भी होगा।
अपने भारत को शुद्ध और सफ़ल बनाने में अग्रसित रहें।
जय हिन्द जय भारत 🇮🇳