मैय्या जीवन भर यह कमाल रखना
मेरे सिर की चुनरिया को लाल रखना,
मैय्या जीवन भर यह कमाल रखना।
पहनूं मैं लाल-लाल साड़ी,
गहनों से मैं खुद को सजाऊं,
मांग के सिंदूरा को लाल रखना।
मैय्या जीवन भर यह कमाल रखना,
मेरे सिर की चुनरिया को लाल रखना।
पहनूं मैं भर-भर चूड़ी,
हाथों को मेहंदी से सजाऊं,
माथे की बिंदिया को लाल रखना।
मैय्या जीवन भर यह कमाल रखना,
मेरी सिर की चुनरिया को लाल रखना।
पहनूं मैं छम-छम पायल,
बिछुओं से मैं पांव सजाऊं,
महावर का रंग मेरा लाल रखना।
मैय्या जीवन भर यह कमाल रखना,
मेरे सिर की चुनरिया को लाल रखना।
पूरे भजन का आनंद लेने के लिए, दिए गए youtube link पर click करें :
आप सभी को चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ 🙏🏻