Sunday 24 June 2018

Kids' Story : अच्छी सब्जी

समस्या: हरी सब्जी नहीं खाता।
कहानी: अच्छी सब्जी।

पिया हमेशा खाने से भागती थी, और सब्जी तो एकदम ही नहीं खाती थी। कोई-कोई सब्जी खा भी ले पर अगर कोई हरी सब्जी बनी हो तो उसे देख के ही कमरे से भाग जाती थी। धीरे-धीरे उसे कम दिखने लगा पर उसने अपने माँ-पापा को नहीं बताया।
एक दिन वो बैठी-बैठी रो रही थी। उसकी माँ ने उसे रोता देख तो उससे पूछा क्या हुआ? वो बोली, “मुझे दिखना कम हो गया है। उसकी माँ उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले गई। तब डॉक्टर ने विटामिन के बड़े-बड़े इंजेक्शन दस दिन तक लगाए। उससे पिया को बहुत दर्द होता था, पर अब और कुछ किया भी नहीं जा सकता था। उसके बाद डॉक्टर बोले कि अगर ये रोज हरी सब्जी खाएगी तो इसे ये इंजेक्शन नहीं लगाने पड़ेंगे और इसकी आँखें भी ठीक रहेंगी।
पिया ने उसके बाद से हमेशा पूरा खाना ठीक से खाया, उसे ठीक से दिखने लगा और फिर उसे इंजेक्शन भी नहीं लगे, वो अब अच्छे से समझ गयी थी, सब सब्जियाँ अच्छी होती हैं, और जो बच्चे दाल, रोटी, सब्जी, चावल, सलाद, फल सब अच्छे से खाते हैं, वो ही healthy रहते हैं, और वो खूब मस्ती भी कर पाते हैं