Invest once, get ₹1,11,000 lifelong
आज हम आपके लिए एक ऐसी news share कर रहे हैं, जो शायद बहुत से लोगों के लिए कारगर साबित होगी।
जब हम लोगों के पापा, चाचा, मामा आदि job करते थे, तब after retirement उन्हें pension मिला करती थी।
जिससे उनके लिए after retirement, life spent करना easy होता था।
पर आज कल ज़्यादातर लोग private job करते हैं, जिसमें pension का option नहीं होता है।
पर साथ ही, PSU companies as well as government companies में भी pension का option खत्म करते जा रहे हैं।
ऐसे में after retirement life spend करना बहुत difficult होता जा रहा है..
तब सवाल उठता है कि ऐसे में क्या करना चाहिए...
तो आज का article इसी सवाल का जवाब है।
सिर्फ एक बार निवेश करने पर जिंदगी भर 1,11,000 रुपये पेंशन मिलेगी, जानते हैं कैसे apply कर सकते हैं?
यह option पूरी तरह secure है, क्योंकि यह scheme एक government scheme है। फिर भी आप की किसी भी तरह की queries है तो आप नीचे दिए गए numbers पर call कर सकते हैं।
तो आप पूरा article अवश्य पढ़ें और निष्कर्ष निकालें कि यह scheme आप के लिए कितनी useful है।
PM Vaya Vandana Yojana -
केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से आम जनता के लिए कई खास scheme चलाई जाती हैं। आज हम आपको सरकार की एक ऐसी scheme के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको 1,11,000 रुपये की pension मिल सकती है। इसके लिए आपको कोई नौकरी करने की भी जरूरत नहीं है। अगर आप भी अपने बुढ़ापे को सुखमय करना चाहते हैं तो फटाफट इस scheme के बारे में जान लें..
1. एक बार लगाना है पैसा :
इस scheme में आपको lump sum पैसों का investment करना होता है। हर साल 1 अप्रैल को इस scheme समीक्षा की जाती है, जिसके बाद इसके return में फेरबदल किया जाता है। इसमें pension, quarterly, monthly, half yearly and yearly के according दी जाती है।
2. कितना करना होगा investment :
इस scheme में आपको minimum 1,000 रुपये का investment करना होता है। इसके अलावा customers को न्यूनतम 1.62 लाख रुपये का investment करना होगा। वहीं, quarterly के हिसाब से आपको 1.61 लाख, half yearly में 1.59 लाख और yearly के according आपको 1.56 लाख रुपये का investment करना होगा। वहीं, अधिकतम 15 लाख का करना होगा investment।
3. कितनी मिलेगी pension :
इस scheme में investors को अधिकतम 9,250 रुपये pension मिलेगी। इसके अलावा quarterly के according इस scheme में आपको 27,750 रुपये, 6 months के हिसाब से आपको 55,500 रुपये और yearly के हिसाब से आपको 1,11,000 रुपये पेंशन मिलेगी।
4. कितना मिलेगा interest :
अगर आप अभी यानी साल 2021 में 15 लाख का investment करते हैं तो साल 2031 तक 7.4 percent return fixed रूप में मिलेगा।
5. Policy duration में installment का क्या है नियम:
अगर pension लेने वाला व्यक्ति 10 साल की policy duration के दौरान भी जीवित रहता है तो उसे pension की last installment के साथ में invest किया गया amount वापस मिल जाता है। वहीं, अगर policy धारक की मृत्यु हो जाती है तो उसका सारा पैसा nominee को दे दिया जाता है.
6. अपनी queries के लिए कौन-सा number dial करें :
इस scheme के बारे में अपनी queries के लिए आप 022-67819281 या 022-67819290 पर call कर सकते हैं। इसके अलावा toll free number - 1800-227-717 और email id & onlinedmc@licindia.com के जरिए भी scheme के बारे में जानकारी ले सकते हैं।