अब तो Serious हो जाएं
एक समय था, जब किसी चीज़ का कोई मोल नहीं था। खासकर तब तो बिल्कुल नहीं, जब कोई मजबूर हो।
पर धीरे धीरे हर सामान, का मोल हो गया, उसे खरीदा जाने लगा। पर फिर भी हवा और पानी की कोई कीमत नहीं थी। वो अनमोल था और बेमोल मिल जाता था।
फिर वो समय आया, जब पानी भी बिकने लगा। गांवों में लोग जब यह सुनते थे तो उन्हें आश्चर्य होता था। पर शहर वाले इसे status symbol समझते थे।
नतीजतन हमने पानी को बचाने के लिए कभी प्रयास नहीं किया।
हमारी बेफिक्री हमें इस दौर में ले आयी है कि अब हवा (oxygen) भी बिकने लगी है।
और कुछ बेचने वाले इस क़दर निर्मोही हो गये हैं कि उन्हें मरते हुए इंसान के साथ भी सौदा करने से शर्म नहीं आ रही है।
पर अब हम सब के सचेत होने का समय आ गया है। अगर अभी नहीं जागे तो फिर कभी नहीं सम्भल पाएंगे।
Oxygen की कमी, जिन्दगी की सबसे बड़ी जरूरत की कमी है। और इस कमी को ज़िन्दगी में लाने का पूरा दारोमदार हमारा ही है।
हमारी दिन-प्रतिदिन ज़मीन को पाने की चाह और उसके लिए निरंतर पेड़ों की कटाई, हमें इस दौर में ले आयी है।
आप ने कभी सोचा है कि एक पेड़ हमें क्या क्या देता है?
प्राणवायु, भोजन, छाया... आप यही सब कहेंगे।
पर एक पेड़ के होने से हमें क्या क्या मिलता है, आप को बताते हैं......
एक समान्य पेड़ सालभर में करीब 118 kg oxygen provide करता है। पीपल, बरगद, तुलसी, मनीप्लांट, आदि जैसे विशेष पेड़ इससे भी अधिक oxygen provide करते हैं।
प्रतिवर्ष करीब एक पेड़ 21 kg carbon dioxide को absorb करता है।
पेड़ अपने आसपास की हवा को शुद्ध करता है। उसमें से sulphur dioxide, nitrogen oxides and ozone जैसे air pollutants को absorb करता है।
गर्मियों में एक बड़े पेड़ के नीचे approx 1°C to 2°C तक temperature कम रहता है।
घर के क़रीब एक पेड़ होने से वो acoustic wall की तरह काम करता है, means वो शोर को absorb कर लेता है और ध्वनि प्रदूषण (noise pollution) को कम करता है।
इसके अलावा पेड़ हमें सालभर, भोजन, छाया, घर, फर्नीचर, दवा, आदि बहुत कुछ देता है।
यहांँ तक, पानी को जमीन में रोके रखने की क्षमता भी पेड़ों में ही है। पेड़ मिट्टी को erode होने से रोकते हैं। साथ ही बारिश होने के पीछे भी पेड़ों का बहुत बड़ा योगदान होता है।
यह सब पढ़ने के बाद आप को समझ आ गया होगा कि पेड़ों के बिना हमारा धरती पर कोई अस्तित्व ही नहीं है।
इसलिए अब हमारा serious होना बहुत जरूरी है क्योंकि अब बात प्राणवायु (oxygen) तक पहुंच गई है।
अब यदि हमें survive करना है तो, पेड़ों को लगाना बहुत जरूरी है।
साथ ही साथ पेड़ों को कटने से बचाना भी उतना ही जरूरी है।
तो आइए अपने और अपने बच्चों के लिए पेड़ों को लगाएं और कम होती oxygen को फिर से बढ़ाएं।