Thursday 22 July 2021

Tip : How to manage Electricity Bill

आज के इस दौर में बिजली का बिल लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता हुआ दिखाई दे रहा है, आज के समय में बिजली का बिल आने पर हम सभी लोग ये सोचते हैं कि इसे कैसे कम किया जाए. आज हम आपको बिजली के बिल को कम करने के लिए कुछ तरीके बता रहे हैं जिनसे आप अपने घर के बिजली बिल को काफी कम कर सकते हैं.

How to manage Electricity Bill


  1. घर के किसी device को चार्ज करने के बाद आपको उनके plug को unplug कर देना चाहिए.
  2. अधिकतर देखने में आता है कि हम लोग laptop और mobile phone के charger को निकालना भूल जाते हैं.
  3. घर में पर्याप्त light होने की स्थिति में light का उपयोग नहीं करना चाहिए.
  4. Computer चालू रखने पर उसके काम नहीं करने पर LED को बंद रखें.
  5. रात के समय में अनावश्यक lights को ना जलाएं.
  6. Geyser का उपयोग करने के लिए उसमें सही तरह से temperature को चेक करें, उसे अनावश्यक रुप से ना चलाएं.
  7. Energy saving mode का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें, इससे बिजली को बचाया जा सकता है.
  8. OTG की जगह microwave oven का उपयोग करे, इससे आपकी ज्यादा बिजली बचेगी.
  9. Modern equipment use कीजिए, जैसे tube lights की जगह LED lights, etc.
  10. Electrical appliances  में Star rating वाले products use कीजिए। Means आप अपनी  pocket के according ज्यादा से ज्यादा star वाले fridge, AC, etc लीजिए।

इन सभी तरीकों का उपयोग कर आप अपने घर की बिजली और बिजली के बिल दोनों को ही save कर सकते हैं.