Lockdown के celebration
वक्त ना थमा है,
ना कभी थमेगा।
अच्छा या बुरा,
वो तो चलता रहेगा।।
यह बात तो हम सब जानते हैं कि वक्त किसी के रोके से ना रुका है, ना रोका जा सकता है।
तो हम अपनी ज़िन्दगी के खूबसूरत लम्हें, कोरोना-काल होने से क्यों रोक दें।
क्यों हम उन लम्हों को कोरोना की भेंट चढ़ा दें, यह कहकर की इस समय क्या कर सकते हैं।
आप shades of life से जुड़े हैं, तो ऐसे पल आपकी जिंदगी में नहीं आएंगे, जब आपके ख़ास लम्हें, आम बन जाएंगे।
आज मेरे इस article डालने का कारण यह है कि लोग अपने special moment को यूँ ही बीत जाने दे रहें हैं।
जबकि आप को पता है, यह पल ही हमारे सुखपूर्वक जीवन, जीने की वजह होते हैं।
अगर हम थोड़ी-सी planning कर लें तो हम इस समय भी बहुत कुछ कर सकते हैं, special moment को most special बना सकते हैं।
9 July को मेरे बेटे का birthday था, तो हमने उस दिन give-up नहीं किया, बल्कि उस दिन को eventful day बना दिया।
इस बार की birthday उसकी special birthday बन गई।
तो चलिए, हम आपको बताते हैं कि, कोरोना-काल में भी limited material and limited place के साथ हम अपने special moment को कैसे super special बना सकते हैं।
आज हम, kids की birthday party की planning ही बता रहे हैं, और किसी events की planning की बात, आप को अपनी आगे की post में बताएंगे, तो हम से जुड़े रहिएगा।
बात kids की चल रही है तो kids को पसंद आता है कि उनके पास variety की बहुत सारी चीज़ें हो।
आप उनकी पसंद की चीज़ें, जैसे chocolate, chips, candies, lollipop, cakes, biscuit, gems, juice, etc... खरीद लें।
पर याद रखियेगा, बड़े बड़े packets, लेने के बजाय छोट-छोटे packets लीजिए। उससे variety बढ़ जाती है।
Variety बढ़ने से number बढ़ जाते हैं, साथ ही वो ज्यादा tasteful भी होता है, because कोई भी एक ही चीज ज्यादा खाने से variety की चीज़ें खाना पसंद करता है।
आज कल कोरोना-काल होने से हमें सब चीजों को quarantine करना होगा, तो आप की planning event से 15 to 20 days पहले से start हो जानी चाहिए।
उनके लिए, कुछ gifts भी लें, जिसमें toys and games हों।
इस साल आप dresses drop कर सकते हैं, क्योंकि बाहर निकलने के, parties में जाने के मौके कम मिलेंगे। और बच्चों की dress बहुत जल्दी छोटी हो जाती है।
यह तो हुई, चीजों की बात।
अब चलिए, कुछ events plan करते हैं।
आप को पहले वो बताते हैं, जो हमने 9 July को plan किया था -
1. हम लोग ने roof से toffees लटका दी थी, बेटे के चारों तरफ उसके toys रख दिए and birthday song के साथ wish करते हुए उसे उठाया।
ऐसे उठाने से दिन की शुरुआत से ही special वाली feeling आती है।
2. Breakfast में उसका favourite breakfast, cold coffee, with ice and white sauce pasta था।
3. फिर जब वो online classes attend कर रहा था, उसके background को toys and balloons से decorate कर दिया, जिससे उसका वो special day, और दिनों से different है, ऐसी feeling रहे।
4. हमने almirah में खूब सारे balloon रख दिए थे।
जब वो shower लेने की prepration के लिए almirah खोलकर कपड़े निकाल रहा था, तो सब balloon उस पर गिरने लगे, जो उसे बहुत surprising लगा।
5. जब वो नहाने गया, तो bathtub, washable toys से decorate कर दिया, पानी में rose water डाल दिया।
Shower की जगह bathtub. उसे देखकर वो बहुत खुश हो गया, और उसने बहुत enjoy किया।
खाना खाने के बाद से शुरू हो गया, उसकी दूसरी दुनिया का सफर -
7. हमने, उसके tent House को chips, chocolate, lollipop, gems, shots, balloon, etc. से decorate कर दिया, tent House तक जाने का रास्ता toffees से बनाया।
उसको toffee के रास्ते तक blindfold कर के लाए।
जब उसने वो सब देखा, वो dreamland में पहुंच गया।
कुछ उस गाने जैसा , टाफियों की दीवारों पर लटके गुब्बारों.......
8. उसके बाद, उसके साथ treasure hunt खेला, छोटी-छोटी riddles के साथ। जो full of surprises था। जिसमें उसको बहुत मजा आया।
उसके बाद शुरू हुआ, online events.
आज कल उसके बिना तो, सब अधूरा है -
Online events में एक बहुत अच्छी बात यह है कि, उसमें पास वाले, दूर वाले, दूसरे शहर वाले, बल्कि दूसरे देशों वाले भी शामिल हो जाते हैं
9. online events में 2 online games party,
जिसमें उसके बहुत सारे friends शामिल थे।
10. cake cutting party, जिसमें हमारी पूरी family, online शामिल थी। चाहे वो जिस भी city में थे।
11. रात में उसका favourite dinner, समोसा और रसमलाई।
Means दिन भर मस्ती, मज़ा और बहुत सारे events.
तो बताइए, कैसा रहा उसका birthday, Lockdown में?
आप को menu यही रखना है तो आप को सारी Recipies, blog में मिल जाएगी।
इन Recipes के साथ ही और भी बहुत सारी tasty dishes की भी recipes आप को मिल जाएगी।
आइये, कुछ और भी event भी बता देते हैं, जो आप plan कर सकते हैं।
Tent House की जगह piniata बना सकते हैं।
अगर आप के पास ज्यादा लोग हैं, तो आप treasure hunt की जगह fate भी organise कर सकते हैं।
पूरी family के साथ games plan कर सकते हैं।
अगर आप के पास आंगन या garden है, तो pipes set करके rain party arrange कर सकते हैं।
तो अपने special events को Lockdown में ऐसे celebrate करें कि वो भी यादगार बन जाएं,
और जब भी यह दिन याद आएं,
वो आप के चेहरे पर
मुस्कराहट ले लाएं।