Be Beautiful forever
यह तो शाश्वत सत्य है कि हम forever young नहीं रह सकते हैं। फिर भी हर कोई लंबे समय तक young रहना चाहता है।
40 की age के बाद से हमारे face पर धारियां पड़ने लगती है, जो आगे चलकर झुर्रियों में बदल जाती है।
पर हर इंसान की झुर्रियों के पड़ने की जगह अलग-अलग होती है।
आपके face का जो area dry है, वहां पहले झुर्रियां पड़ती हैं।
Oily areas में झुर्रियां नहीं पड़ती हैं।
तो आप को अपने face के जिस भी area में धारियां पड़ती दिखें, उस area की किसी भी अच्छे moisturizer या olive oil, से हल्के हाथों से massage कीजिए। धीरे धीरे धारियां हल्की पड़ने लगेंगी, और फिर हट जाएगी।
इससे आप काफी दिन अपनी youngness maintain रख सकते हैं।
So enjoy.....