अभी हाल ही हम ने एक article डाला था 'लड़कियाँ कितनी सुरक्षित?' जिसमें एक girls hostel की घटना के विषय में बताया था, जहाँ लड़कियों के bathing के समय की अश्लील videos बना कर दूसरों को send की जा रही थीं।
अगर आप ने नहीं पढ़ा है तो एक बार पढ़ लीजिएगा..
पर यह घटना किसी और के साथ ना हो, इसके लिए alert रहना जरूरी है...
अभी कुछ दिनों पहले हमें Spy camera कैसे ढूंढ़ा जाए, इसका पता चला तो सोचा, यह काफी useful और important information है, जो सबको पता होनी चाहिए।
इसमें बहुत details में बताया है कि spy camera कैसे पहचान सकते हैं, इसका एक-एक point बहुत ध्यान से पढ़ें।
कैसे तलाशें स्पाई कैमरा?
अगर आप कहीं घर से बाहर हैं, जैसे hotel, mall, shop, etc. और वहाँ अगर आप bathroom या changing room का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए। इन tips को follow करके आप पता लगा सकते हैं कि कहीं कोई spy camera तो छुपा कर नहीं रखा गया है।
1. Check the suspicious items
आप किसी unknown जगह पर गए हैं या होटल के कमरे में हैं तो सबसे पहले उस कमरे में मौजूद सभी suspicious चीजों की अच्छे से पड़ताल कर लें। एक-एक सामान को check करें और देखें कि कहीं उनके अंदर hidden camera तो नहीं लगा है. आजकल कैमरे बहुत छोटे होते हैं जो आपको नजर नहीं आएंगे, लेकिन camera कैसा भी हो, उसमें lens जरूर होता है, ऐसे में इन सामानों को check चेक करते वक्त lens पर ज्यादा focus करें। कहीं बीच में कोई lens दिखे तो समझ जाइए, कि वह Spy camera हो सकता है। फौरन उसे हटवा दें या कपड़े से ढक दें और उपयुक्त action लें। आपको जिन चीजों को जरूर check करना चाहिए, उनमें से कुछ हैं dressing/make-up table & mirror, night lamp, रोशनदान, door handle, flower pot, table पर रखे सामान, clock, smoke detector, AC power adaptor, alarm sensor, telephone, दीवारों पर लगी fancy lights या छत पर लगे छोटे झूमर, table fan, bed के headboard and footboard, sitee k handles and back-rest, TV set-up, almirah handles। अगर बाथरूम में जा रहे हैं तो वहाँ, mirror, tooth brush holder, water flush, towel holder, tap, light, window, switch board, shower, bathtub आदि को अच्छे से देख लें। इनमें से भी किसी चीज में lens जैसा कुछ दिखे तो फौरन alert हो जाएँ।
2. With the help of darkness
वैसे तो किसी को भी अंधेरा अच्छा नहीं लगता है और अंधेरे वाले कमरे में कोई रहना नहीं चाहेगा लेकिन spy camera को पता करने में अंधेरा आपकी मदद कर सकता है। आप कमरे की सभी lights बंद करके पूरी तरह अंधेरा कर दें। अब कमरे में अच्छे से नजर दौड़ाएं। अगर कहीं कैमरा होगा तो उसकी lens या camera की blink होती light आप देख सकेंगे, जो उजाले में आपको कभी नजर नहीं आएगी। अगर अंधेरे में आपको दिक्कत हो रही है तो next point आप ही के लिए बना है।
3. Take help of a flash light
छिपे हुए camera को तलाशने में आपका phone काफी कारगर हो सकता है। Flash light के reflection से आप कांच के पीछे छिपे spy camera का पता लगा सकते हैं। इस trick के लिए आपको सबसे पहले उस कमरे की light बंद करनी होगी। इसके बाद मोबाइल की flash light on कर दें। अब अगर किसी mirror या सामान के अंदर spy camera fit होगा तो आपको उसकी blink light यानी lens वाली light दिखाई देगी। इस तरह आप पता कर सकते हैं कि कोई camera है या नहीं।
4. With the help of your finger
अगर बाथरूम या बेडरूम में कोई mirror है तो उसके पीछे भी कैमरा लगा हो सकता है। अंदर कैमरा है कि नहीं इसे check करने के लिए आप इस trick को अपनाएं। आप mirror पर अपनी उंगली रखें। शीशे पर उंगली रखने के बाद आपकी असली उंगली और शीशे में दिख रही उंगली के बीच gap आ रहा हो, तो फिर चीजें ok हैं। यानी वह शीशा original है। लेकिन अगर gap नहीं है तो समझ जाइए कि अंदर कैमरा है।
5. Be aware about these as well
ऊपर तो हमने आपको कुछ tricks बताए, लेकिन आपको इन सब tricks के अलावा कुछ और बातों का भी ध्यान रखना चाहिए। आप shower लें रहे हों या नहा रहे हों, तो bathroom में, gate, window और fancy roof को अच्छे से check चेक करें। अगर कहीं से कोई हिस्सा damage लग रहा हो तो alert रहें; हो सकता है कोई आप पर कैमरे के जरिए नजर रख रहा हो। जरूरी नहीं कि खतरा कमरे के अंदर ही हो। कई मामलों में लोग bathroom or changing room के videos बाहर से खड़े होकर भी, खिड़की या gate के सुराख के जरिए बना लेते हैं।
आपको इस स्थिति से बचने के लिए खिड़की पर ध्यान देना चाहिए। अगर खिड़की बंद है और कोई shadow नजर आता है तो फौरन alert हो जाएं। अगर खिड़की न पूरी तरह से बंद है और न पूरी तरह से खुली है तो भी कोई आप पर नजर रख रहा हो सकता है। ऐसे में alert रहें।
यह कुछ Tips हैं, Spy camera से alert रहने के लिए।
Be alert, be safe