Saturday 26 February 2022

Article : राष्ट्र हित या निज हित

राष्ट्र हित या निज हित...



चुनाव का दौर है, कहीं योगी, कहीं अखिलेश का शोर है।

योगी जी की सरकार को कुछ लोग इसलिए वोट नहीं देना चाहते हैं क्योंकि उन्हें सरकारी नौकरी नहीं मिली, तो वहीं कुछ सरकारी नौकरी वाले इसलिए कुपित हैं कि सरकारी नौकरी में हद का काम कराया जा रहा है और छुट्टियां कम कर दी गई हैं।

बहुत से लोगों ने सरकारी नौकरी join ही इसलिए की थी, जिससे ज़्यादा काम ना करना पड़े, साथ ही बहुत सारी छुट्टियों के साथ जीवन सरलता से कट जाए।

तो कोई अखिलेश की pension योजना के लालच में उलझ गया है। 

अपने स्वार्थ, आलस और कामचोरी के चलते, निज हित की खातिर इन लोगों ने राष्ट्र हित को दांव पर लगा दिया है।

पर सरकारी नौकरी में कार्यरत लोग और सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले, ऐसे लोग भी हैं, जिन्होंने BJP को ही वोट दिया है।

ऐसे लोगों से जब पूछा कि, आप भी तो सरकारी नौकरी कर रहे हैं, तो क्या आप को कष्ट नहीं हो रहा है?

उनका कहना था कि, बिल्कुल कष्ट हो रहा है।

तब BJP ही क्यों?

उनका जवाब था, राष्ट्र वाद और हिंदुत्व के लिए। उन्हें अपने निज हित से राष्ट्र हित अधिक प्रिय है। ऐसे लोगों को दंडवत प्रणाम 🙏🏻

साथ ही उन्होंने, यह भी कहा कि मोदी जी और योगी जी से बेहतर, कोई देश नहीं चला सकता है। इनके जैसा ना पहले कोई आया, ना आगे आएगा। 

सही तो कह रहे हैं वो लोग जिन्होंने BJP को vote दिया है, क्योंकि BJP के आने के बाद से, देश से गुंडागर्दी खत्म होती जा रही है और सुरक्षा बढ़ती जा रही है। देश में चौतरफा विकास हो रहा है।

कोरोना काल का इतना कठिन समय, BJP की सूझबूझ और कर्तव्य निष्ठा से सरलता पूर्वक निकल जा रहा है। इतने कठिन समय में भारत vaccine producer के रूप में पूरे विश्व के सामने आएगा, इसकी कल्पना किसी ने भी नहीं की थी।

कभी सोचा भी नहीं था कि हम आश्रित देश से दाता देश,  ऐसे कठिन दौर में भी बन जाएंगे।

ना केवल vaccine में बल्कि weapons के production में भी भारत आगे निकलता जा रहा है। उसका ही नतीजा है कि आज भारत सुदृढ़ देश बन चुका है और किसी भी दुश्मन देश की हिम्मत नहीं हो रही है कि वह भारत का अनिष्ट सोच सके। 

जिन्हें अधिक काम करने से परेशानी है, और निज हित की लालसा है उनसे हमारा यह भी कहना है कि यही सोच अगर हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी भी रखते, तो ना ही हमारा देश सुरक्षित होता और ना ही विकास की ओर अग्रसित होता।

तब शायद हमारे देश की हालत भी, Afghanistan, Hong-Kong और Ukraine जैसी ही होती।

अगर काम देश की जनता को ज़्यादा करना पड़ रहा है तो याद रखियेगा, आराम हमारे प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी भी नहीं कर रहे हैं या बल्कि यूं कहा जाए कि वो, हम से कहीं अधिक काम कर रहे हैं वो भी बिना विश्राम के, अनवरत कर रहे हैं।

वैसे भी अगर आप सोचेंगे तो आप को भी एहसास होगा कि किसी भी कार्य की सफलता के लिए अधिक परिश्रम ही करना पड़ता है।

और जिस तरह से एक के बाद एक देश अपना अस्तित्व खो रहे हैं, उसे देखकर यही लगता है कि अपने अस्तित्व को बनाए रखने के लिए यह बहुत आवश्यक है कि देश सुदृढ़ हाथों में रहे। जिससे सुरक्षित भी रहे और विकसित भी।

अतः उन सभी से अनुरोध है, जिन्हें अभी वोट डालना है, वह सोच समझ कर वोट डालें। निज हित से राष्ट्र हित को ऊपर रखें। क्योंकि अंततः हमारे हित भी तभी पूर्ण होंगे, जब देश का हित होगा।

अंत में सिर्फ इतना कहना है कि.........

पृथ्वीराज चौहान से अगर कुछ नाराज़गी भी है तो भी विकल्प कभी मौहम्मद ग़ौरी नहीं होना चाहिए....

जय हिन्द जय भारत 🇮🇳 

Note : BJP को support करने में मेरा कोई स्वार्थ नहीं है, मैं एक राष्ट्रभक्त हूँ। 

BJP की विचारधारा राष्ट्रवादी विचारधारा है, इसलिए मैं उसका support करती हूँ।