Tokyo 2020 Paralympics
आज हम बात करने जा रहे हैं, उन लोगों की, जिन्होंने दिखा दिया कि ज़िन्दगी जिंदादिली का नाम है। उन लोगों की, जिन्होंने हार नहीं मानी, समझौता नहीं किया।
यह वो लोग हैं, जिन्हें कठिन परिस्थितियों से लड़ना आता है, जीतना आता है। विपरित दिशा में चलने वाली हवा के रुख को अपनी तरफ मोड़ना आता है।
उन्हें आता है, हर हालात में जीतना। ऐसे ही लोगों के लिए कहा जाता है कि " हिम्मते मर्दा तो मददे ख़ुदा", मतलब जो अपनी लड़ाई स्वयं लड़ते हैं, ईश्वर भी उसकी मदद करते हैं।
Tokyo Olympic games के बाद, Tokyo में चल रहे Paralympic में भी भारत के रणबांकुरे अपनी क्षमताओं का सशक्त प्रदर्शन कर रहे हैं।
आप कहेंगे कि वहाँ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं ना कि रणबांकुरे...
तो हमारा सिर्फ इतना ही कहना है कि जिन्होंने olympics में participate करा था वो players थे।
पर Paralympic में participate करने वाला हर खिलाड़ी, चाहे वो किसी भी देश का क्यों ना हो, वो रणबांकुरा ही होगा... जिसे कठिन परिस्थितियों को हराना आता हो, वो रणबांकुरा या यौद्धा ही है।
वैसे तो वहाँ जाने वाला हर रणबांकुरा प्रशंसा का पात्र है तथापि Bhavina Patel, Nishad Kumar, Avani Lakhera, Yogesh Kathuniya, Sumit Antil, Devendra jhajharia, Sundar Singh Gurjar, Singhraj Adana, Mariyappan Thangavelu, Sharad Kumar विशेष स्थान रखते हैं।
जिसमें, Bhavina Patel ने women's singles table tennis class 4 category में Silver Medal, Nishad Kumar ने men high jump T47 Silver Medal, Avani Lakhera ने women's Air rifle shooting SH1 में Gold Medal, Yogesh Kathuniya ने men's discus throw F56 में Silver Medal, Men's javelin throw T46 में Devendra Jhajharia ने Silver and Sundar Singh Gurjar ने Bronze Medal , Sumit Antil ने Men's javelin throw T64 में Gold Medal व Singhraj Adana ने 10m air pistol SH1 में Bronze Medal, Men's high jump T63 में Mariyappan Thangavelu, ने Silver Medal व Sharad Kumar ने Bronze Medal जीता है।
अब तक भारत को 10 Medals जिनमें, 2 Gold Medal, 5 Silver Medal और 3 Bronze Medal मिल चुके हैं।
सभी विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएँ व बधाईयाँ💐
साथ ही अभी और भी बहुत से रणबांकुरे Tokyo Paralympic games में अपनी क्षमताओं का सशक्त प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारी good wishes उनके साथ है, हमें पूर्ण विश्वास है कि वो भी भारत को गौरवान्वित करेंगे।
शायद आप को भी लग रहा हो, भारत हर क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है, फिर चाहे वो युद्ध का मैदान हो, Tokyo Olympic games का मैदान या Tokyo Paralympic games का मैदान।
हर ओर रहना विजयी, ओ मेरे भारत, आज तेरा हर देशवासी, तिरंगा ऊंचा करने को तत्पर है।
जय हिन्द जय भारत 🇮🇳🙏🏻