Wednesday 24 August 2022

Article : Reasonable Markets in Delhi NCR

आज आप को बताने जा रहे हैं कि अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो कैसे और कहाँ से सामान खरीदें कि दिल्ली में रहना भी आप के बजट के अंदर रहे। 

जिससे दिल्ली जैसे बड़े शहर में रहकर भी आप अपने सभी सपने पूरे कर सकें। 

यह market तब बहुत काम आते हैं, जब घर में शादी-विवाह या बड़ा function हो।

तो चलिए आप को दिल्ली NCR के उन markets के बारे में बताते हैं, जो इतने सस्ते, कि आपको लगेगा दुकानदार सब कुछ FREE दे रहे हैं। सस्ते दामों में अच्छी चीजें मिल जाए तो किसे बुरा लगता है...

दिल्ली NCR के सस्ते Market 

सबसे पहले आप को दिल्ली के market के विषय में बताते हैं।

Sarojini Nagar Market and Janpath 

जब सस्ते market के बारे में बात होती है तो सबसे पहले Sarojini Nagar का नाम लिया जाता है तो हम भी उसी से शुरुआत कर रहे हैं।

दिल्ली में सस्ते market के लिए लोग Sarojini Nagar Market and Janpath जाते हैं, यहां पर आपको 50 रुपये से लेकर 200 रुपये तक में shirt, boots, jeans, skirts, shorts, t-shirt, jewellery, और कुर्ती जैसे fashion के बहुत से trendy कपड़े & accessories आपको आसानी से मिल जाएंगे।

Chandni Chowk

चाँदनी चौक का नाम तो कौन नहीं जानता है? फिर वो चाहे दिल्ली में रहता हो या नहीं...

हिंदी फिल्मों में दिल्ली दिखानी हो तो, चाँदनी चौक तो दिखाते ही हैं, तो बस सबको पता है, चांदनी चौक के बारे में।

हिन्दी फ़िल्मों के अलावा चाँदनी चौक, सस्ते समानों के लिए भी बहुत famous है, specially cloths के लिए। 

फिर अगर शादी के लिए shopping करनी हो तो उसके लिए फिर इससे बेहतर कोई और market ही नहीं है। एक से एक ख़ूबसूरत लहंगे और वो भी एकदम reasonable price पर। Fancy jewellery, footwear, etc. भी बहुत अच्छे rates में मिल जाते हैं।


अब आप को Noida के सस्ते markets के बारे में बता देते हैं:

Indra Market

अगर आप घरेलू सामान, kitchen का सामान और jewellery लेना चाहते हैं, तो नोएडा के इंदिरा market जरूर जाएँ। यहाँ आपको बेहद ही किफायती दामों में बढ़ियाँ सामान मिल जाता है। 

Navdurga Market

नोएडा का नवदुर्गा market काफी famous है। यहां पर आपको casual wear से लेकर घरेलू सामान, street food सब कुछ किफायती दामों पर मिल सकता है। साथ ही यहाँ पर लोगों की काफी भीड़ लगी रहती है। तो weekend पर जाकर आप इस market का लुत्फ़ उठा सकते हैं।

Savitri Market

यहाँ पर आप mobile or laptop की repairing सस्ते में करवा सकते हैं। 

Atta (अटृा) Bazaar

नोएडा में लगने वाला अट्टा बाज़ार सस्ते बाज़ार के नाम से काफ़ी famous है। यहाँ आपको 50 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में बेहतर कपड़े मिल जाते हैं। साथ ही यहाँ पर fancy सामान, electric सामान, footwear और अन्य सामान बेहद कम दामों में मिल जाते हैं।


अब कुछ बाजार, गुरुग्राम के भी बता देते हैं:

Sadar Bazaar

यहाँ पर आप western wear and branded shoes बहुत reasonable price पर खरीद सकते हैं। इसके साथ यहां घरेलू सामान की भी खरीददारी कर सकते हैं। 

अगर आप एक family person हैं, तो यह market specially आप के लिए ही है। Home decor, furniture से लेकर kitchen के जरूरी सामान तक, सब आपको कम दामों में मिल जाएगा। 

Qutub Plaza

गुरुग्राम के qutub plaza में बच्चों के खिलौने, gents-ladies के कपड़े, सब कुछ यहाँ बेहद कम दाम में मिल जाता है। यहाँ 500 रुपये में अच्छे कपड़े खरीद सकते हैं। 

Arjun Nagar Market

अर्जुन नगर Market में भी, reasonable price में बहुत कुछ मिल जाएगा, यहां पर आप 50 रुपये से लेकर 200 रुपये तक में shirt, कुर्ती, boots, t-shirt and jewellery आसानी से खरीद सकते हैं। 

अब अपनी requirements के according, जो भी market आप के घर के पास है, वहाँ से आप shopping कर सकते हैं।