Thursday 28 March 2024

Article : The Advanced Yug

बदलता समाज, ज़िम्मेदार कौन? - इस article के अंतर्गत एक प्रश्न उठाया था हमने, कि आज कल लोगो को household chores करना और housewife कहलाया जाना रास नहीं आ रहा है, तो इसके ज़िम्मेदार कौन है? 

क्यों धीरे-धीरे लड़कियां, काम से अपना हाथ खींचती जा रही हैं?

क्योंकि, पहले तो माँ बेटियों को cooking सिखाया करतीं थीं, बेटियां भी सीखना चाहती थीं। बहुत सारे cooking course भी करती थीं।

पर अब वो ज़माना नहीं रहा, आज ना लड़कियां सीखने में interested हैं, ना माता-पिता सिखाने में... क्योंकि अब life की priorities change हो गई हैं, आजकल लोग career oriented, job oriented ज़्यादा हो गये हैं। 

लेकिन priority कुछ भी रहे, आप खाना खाए बिना नहीं रह सकते हैं। तो जो basic need है, उसके लिए आप को सोचना तो पड़ेगा ही... 

पर जब social setup change हो ही रहा है, तो हमें अपने घर में या अपनी बेटियों को शादी में ऐसे क्या उपहार देने चाहिए कि ज़िंदगी आसान ही बनी रहे।

क्योंकि एक बात तो तय है, कि जीवन में कुछ काम तो ऐसे हैं, जिनके बिना ज़िंदगी असंभव है, और हर काम के लिए maid पर depend करने से उनके भाव अनावश्यक रूप से बढ़ते जाएंगे और जब कभी वो नहीं आ पाएंगी या नहीं आएंगी, उस समय को काट पाना या बर्दाश्त कर पाना लगभग नामुमकिन होने लगता है। 

पर ऐसा ना हो, इसलिए ही हमने आज इस article में कुछ appliance बताने के लिए कहा था, क्योंकि हमारी ladies और बेटियाँ हमेशा खुश रहनी चाहिए।

तो हमने कुछ appliance चुने हैं, कुछ के तो advertisement blog पर भी आ रहें हैं। आपने भी शायद देखे होंगे...

The Advanced Yug

I. Chef Magic : 

सबसे पहले जो appliance आपको बताने जा रहे हैं, वो सबसे important है, क्योंकि इससे आप different varieties की cuisine बना सकते हैं, वो भी बहुत easily और एकदम perfect... चाहे आप को cooking बिल्कुल भी नहीं आती हो। 

Abroad में यह appliance बहुत successfully run भी कर रहा है और बहुत सी companies के different models भी market में available हैं। इसकी कीमत 60,000 से कुछ लाख के बीच में रहती है। Rate के according, number of recipes saved रहती हैं।‌यह machine mix, chop, steam, sauté, fry, stir and knead कर सकती है।

तो बस आपको जो भी recipe बनानी है, उसके ingredients आपको उस में दिए गए instructions के according डालने होंगे। उसके बाद का काम वो dish के requirements के according खुद कर के dish prepare कर देता है। 

सारी process आपके mobile पर update होती रहेगी। आपको उस dish के prepare होने तक वहां खड़े रहने की भी requirement नहीं होगी। Means working person के लिए 'Kitchen Chef magic ideal है। वैसे अभी India के जाने-माने chef संजीव कपूर ने अपनी company Wonderchef में भी ऐसा ही अपना एक model launch कर रहे हैं। आपको इसे लेना है कि नहीं? कौन सी company का लेना है? इसका decision entirely आपका है। इसके features, हमें आज कल की lifestyle के लिए apt लगे, बस इसलिए share कर दिया, just for your acknowledgement... 


II. Roti Maker :

यह दूसरा product है और इसकी requirement भी बढ़ती जा रही है। इसका बहुत बड़ा कारण यह है कि आजकल लोगों को जो सबसे कठिन और hassle वाला काम लगता है, वो है रोटी बनाना... 

इसलिए रोटी maker भी काफ़ी useful appliance है, मगर खरीदने से पहले आप roti maker वाले से रोटी को पूरी तरह बनाना सीख लें, क्योंकि रोटी maker से रोटी बनाना एक art है, एक trick है, वो आपने समझ ली, तो समझिए कि आप ने perfect appliance लिया है।‌

और अगर आपने इस की trick नहीं समझी, तो इसे खरीदना, sheer wastage of money है।

वैसे Wonderchef ने भी ऐसा ही एक product निकाला है, जिसमें सिर्फ आटा और पानी डालना है, बाकी काम machine करेगी। Means kneading से लेकर रोटी सेंकने तक का...

लेकिन यह कितनी successful है, यह आपको खरीदते समय खुद देखना-परखना होगा। 


III. Robot Vacuum Cleaner :

तीसरा product है Robot Vacuum Cleaner...

वैसे आजकल, घरों में maids काम कर रहीं हैं, फिर चाहे बर्तन और झाड़ू-पोछा हो या खाना बनाना or full time... 

लेकिन बर्तन झाड़ू-पोछा तो, India में लगभग सबके घर पर बहुत सालों से maids ही करती आ रही हैं।

कारण है सफाई के लिए Vaccum cleaner बहुत दिनों पहले ही launch हो‌ चुका है, पर इससे सफाई करना, उतना easy task नहीं है, इसलिए यह उतना successful नहीं रहा...

लेकिन एक नया product launch हुआ है, जिसका नाम Robot Vacuum cleaner है, जो कि एक disc जैसा होता है। यह floor का झाड़ू-पोछा करने में expert है। 

क्योंकि यह एक compact disc जैसा होता है, तो ज्यादा जगह नहीं लेता हैं और remote से control होता है, इसलिए hassle-free भी होता है।

तो अगर आपके घर पर smooth floor है और आप उसे बहुत अच्छा, साफ़-सुथरा maintain भी रखना चाहते हैं, तो यह best option है। 

आज के लिए इतना ही, आगे कुछ और नए, unique and helpful home appliances आपके साथ share करेंगे।

अगर आप को किसी specific appliance के बारे में जानना हो, तो comment box में अपनी requirement डाल दीजिए, हम शीघ्र ही उसके बारे में भी आपको बताने का प्रयास करेंगे।

तब तक के लिए stay tuned...