Wednesday 25 March 2020

Recipe : Fast recipe link


हमने आप से कहा था, कुछ दिन तक आपको ऐसी recipe बताएँगे, जिसमें veggies की requirement नहीं होगी।



आज से नवरात्रि प्रारम्भ हो गई हैं, तो भारत में तो अधिकतर घरों में लोगों ने fast रखा होगा, और व्रत में बनने वाली dishes तो without veggies ही होती हैं।

इसलिए आज हम आपके साथ fast की recipes का ही link share कर रहे हैं। आप fast recipes link में click करेंगे, तो आपको सारी recipes देखने को मिल जाएगी। 
जिनका आज fast नहीं है, वो भी for change आज fast की recipes try कर सकते हैं। यक़ीन मानिए, सब बहुत yummy हैं, आप अगर इन recipes को भी try करेंगे तो सबसे वाह-वाही ही पाएँगे।
  
आप सभी को नवरात्रि व नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं, माँ सबका मंगल करें।

Bhajan (Devotional Song) : माँ, घर घर में आओ

आज से नवरात्रि प्रारम्भ हो गयी है, आइये हम सब मिलकर माँ से प्रार्थना करते हैं, कि वह इस संकट की घड़ी में हम सबकी रक्षा करें, व किसी भी अनिष्ट से बचाएँ।  🙏 🙏

🙏।। आप सब को नवरात्रि व नूतन वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ।। 🙏

 माँ, घर घर में आओ



भक्त हाथ जोड़े,
खड़े घर में,
माँ, कहर से बचाओ,
मंदिर नहीं आ सकते;
माँ, घर घर में आओ,
पूजा करो स्वीकार मैया,
माँ, घर घर में आओ। 
घर घर में, आओ मैया,
मैया घर घर में आओ;
कहर से बचाओ मैया,
मैया कहर से बचाओ। 

घंटे, घड़ियाल मैया,
घर में बजाएंगे;
शंखनाद कर के माँ ,
तुम्हें घर से ही रिझाएंगे;
भक्ति करो स्वीकार मैया,
माँ, घर घर में आओ। 
घर घर में, आओ मैया,
मैया घर घर में आओ;
कहर से बचाओ मैया,
मैया कहर से बचाओ। 

बच्चों और बुजुर्गो को,
बचा कर के रखना;
रोगी ना बनें वो,
इतनी शक्ति उनमें भरना;
प्रार्थना करो स्वीकार मैया,
माँ, घर घर में आओ। 
घर घर में, आओ मैया,
मैया घर घर में आओ;
कहर से बचाओ मैया,
मैया कहर से बचाओ। 


जवानों को इतनी बुद्धि देना,
कि सब कुछ संभाल सके;
कहर से देश को बचा सकें;
यह सद्बुद्धि देना;
अर्चना करो स्वीकार मैया,
माँ, घर घर में आओ। 
घर घर में, आओ मैया,
मैया घर घर में आओ;
कहर से बचाओ मैया,
मैया कहर से बचाओ। 


🙏बोलो साचें दरबार की जय 🙏

🙏जय माता दी 🙏 

माता रानी के और भी नए भजन आप को यहां click 👇🏻 करने पर मिल जाएंगे, आप उनका भी आनन्द लें सकते हैं...

माता रानी के भजन