Thursday 14 November 2019

Poem : बाल-दिवस त्यौहार है


आज बाल दिवस है, बच्चों को यह दिन सबसे ज़्यादा पसंद होता है। यह दिन उनका त्यौहार है, यह मुझे मेरे बेटे अद्वय ने कहा, इसकी कुछ पंक्तियाँ भी उसने ही बताई है तो आज की यह कविता छोटे नन्हे मुन्नो की नज़र से लिखी हुई कविता आप सब के लिए! 
बाल-दिवस त्यौहार है




त्यौहारों में सब से अच्छा
बाल-दिवस त्यौहार है
बचपन सा ही मीठा मीठा
सबका मिलता इसमें प्यार है
तब ही तो मैं कहता हूँ
त्यौहारों में सब से अच्छा
बाल-दिवस त्यौहार है
हो शिक्षक या माँ पापा
सब करते इस दिन लाड़ हैं  
तब ही तो मैं कहता हूँ
त्यौहारों में सब से अच्छा
बाल-दिवस त्यौहार है
स्कूल में उस दिन
होती खेलकूद की बहार है
तब ही तो मैं कहता हूँ
त्यौहारों में सब से अच्छा
बाल-दिवस त्यौहार है
एक दिन मिल जाता है
जब पढ़ाई से ना सरोकार है
तब ही तो मैं कहता हूँ
त्यौहारों में सब से अच्छा
बाल-दिवस त्यौहार है
मन करता है आज मेरा  
मैं भी बच्चा बन जाऊँ
प्यार मिले फिर सबका
बाल-दिवस त्यौहार मनाऊँ


!! 👶Happy Children's Day to all of you👧!! 

आज Children's Day है, तो नन्हे मुन्नों के लिए different tasty dishes के लिए try कीजिये।