आज कविता दिवस के पावन अवसर पर सोचा कि क्या लिखा जाए?
फिर मन में यही आया कि क्यों ना कविता दिवस पर एक कविता ही समर्पित की जाए, एक कविता, कविता के नाम...
कविता क्या होती है?
कविता क्या होती है
कविता वो होती है
जो भावों में लिपटी
चंद शब्दों में सिमटी
बड़ी कहानी
कह जाती है
दिल में रवानी सी
चली जाती है
वही कविता कहलाती है
जो समझे
खुद को प्रकांड
उनके लिए कविता है
नियमों का बंधन
पर जो लिखता हो
दिल से दिल तक
उसके लिए कविता है
पूर्णतः स्वच्छंद
कभी तलवार की धार से भी
तेज है कविता
कभी प्रियतम से
मिलन की सेज है कविता
कभी आंसू में सिमटी
विरह की वेदना
कभी ममता की मिठास में
माँ की संवेदना
हर रूप हर रंग में
सजी होती है कविता
जो दिल में उतर जाए
वही होती है कविता
आप सभी को विश्व कविता दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं 💐