Monday 8 November 2021

Rules and Regulations : Indian Railways Rules

आज से एक नया segment शुरू कर रहे हैं, जिसमें हम आपके साथ important and useful Rules and Regulations साझा करेंगे...


Indian Railways Rules




हमेशा से ही त्यौहारों के नज़दीक होने से Trains में reservation मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर आप को कहीं जाना बहुत जरूरी होता है तो आप पशोपेश में पड़ जाते हैं कि क्या किया जाए।

Agents को ज्यादा रुपए देकर आप current में tickets बनवाते हैं। 

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि यदि आप को reservation नहीं मिलता है और आप किसी agent को भी नहीं जानते हैं।  

तो ऐसे में अगर आप बिना ticket, train  में सफ़र कर रहे हैं तो आप को कितने fine के साथ ticket मिल सकता है। 


For sleeper class : 

Sleeper class में यदि आप बिना ticket के जा रहे हैं तो TTE किराए के साथ 250 रुपए का fine लेकर आपके destination का ticket बना देगा। 

Shatabdi express : 

Shatabdi express में जितना टिकट है उतना ही fine लगाया जाता है। chair car का fine 910 रुपये है तो इतना fine  + destination तक का rent add करके ticket बना दिया जाएगा।


Third Ac. :

Third Ac में 430 रुपये का fine लगता है और train के rent के अनुसार टिकट बना दिया जाता है।


Second Ac. :

Second Ac. में 670 रुपये fine लगाया जाता है। Destination का rent और fine जोड़कर टिकट मिल जाता है।


First class coach : 

First class coach में fine 1120 रुपये के आसपास होता है, जबकि किराया अलग से देना होता है।

Some important points 

  • इसके लिए जरूरी है कि आप TTE को इसकी सूचना दें।
  • इन fines के साथ आपको journey करने को तो मिल जाएगी। पर seat आप को availability के according मिलेगी। 
  • आप जिस station से चढ़े हैं, उसका proof आप के पास होना चाहिए। वो उस दिन का railway का platform ticket हो सकता है, Bus का ticket हो सकता है, cinema hall का हो सकता है या इस तरह का कुछ भी। 

वैसे कभी बिना टिकट यात्रा नहीं करनी चाहिए, क्योंकि यह असम्मानजनक है और  दंडनीय भी।

फिर भी अगर आपको किसी कारण से बिना ticket यात्रा करनी पड़ रही हैं तो डरे नहीं बल्कि आगे बढ़ कर fine pay कर के ticket खरीदें और सम्मान से यात्रा करें।