Wednesday 1 April 2020

Bhajan (Devotional Song) : भक्त रास्ता निहार रहे हैं

भक्त रास्ता निहार रहे हैं


जल्दी से फिर आ जाना,
मैया जी;
भक्त रास्ता निहार रहे हैं।

जल्दी से फिर आ जाना,
मैया जी;
भक्त रास्ता निहार रहे हैं।

आती हो मैया, 
तुम तो बागों में।।
आती हो मैया, 
तुम तो बागों में।।१।।

करने को खुश,
मैया जी को हम;
बगिया में फूल,
लगाय रहे हैं।

करने को खुश,
मैया जी को हम;
बगिया में फूल,

लगाय रहे हैं।

जल्दी से फिर आ जाना,
मैया जी;
भक्त रास्ता निहार रहे हैं।

जल्दी से फिर आ जाना,
मैया जी;
भक्त रास्ता निहार रहे हैं।

आती हो मैया, 
तुम तो मंदिर में।।
आती हो मैया, 
तुम तो मंदिर में।।२।।

करने को खुश,
मैया जी को हम;
मंदिर को देखो,
 सजाय रहे हैं।

करने को खुश,
मैया जी को हम;
मंदिर को देखो,
 सजाय रहे हैं।

जल्दी से फिर आ जाना,
मैया जी;
भक्त रास्ता निहार रहे हैं।

जल्दी से फिर आ जाना,
मैया जी;
भक्त रास्ता निहार रहे हैं।

आती हो मैया, 
तुम तो कीर्तन में।।
आती हो मैया, 
तुम तो कीर्तन में।।३।।

करने को खुश,
मैया जी को हम;
गीत, संगीत,
बजाय रहे हैं।

करने को खुश,
मैया जी को हम;
गीत, संगीत,

बजाय रहे हैं।

जल्दी से फिर आ जाना,
मैया जी;
भक्त रास्ता निहार रहे हैं।

💐आप सभी को नवरात्रि पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ💐
🌹🙏🏻जय माता दी 🙏🏻🌹




यह भजन : "हम तो हैं छूईमुई, इब का करें....."
की तर्ज पर गाया जाएगा। 

माता रानी के और भी नए भजन आप को यहां click 👇🏻 करने पर मिल जाएंगे, आप उनका भी आनन्द लें सकते हैं...

माता रानी के भजन

Lockdown special

Lockdown special

आप सभी को मेरा नमस्कार!

Lockdown  होने के बाद से मैंने एक छोटी सी  कोशिश की है, कि इस कठिन समय में अपने देश को अपना कुछ योगदान दे सकूं, इसलिए मैं अपने blog में रोज़ ऐसी Recipes डाल रही हूँ, जो green veggies, के बिना भी बन सकें, साथ ही कुछ  important tips भी हैं, यह सब आपको  healthy and tasty खाना बनाने में help करेंगे, और immunity बढ़ाने में भी। वो भी बाहर जाएं बिना । जिससे Lockdown सफल हो सकेगा ।


मेरे इस प्रयास को आप सबकी सराहनाओं ने सफल बनाया है, जिसके लिए, मैं आप सभी का दिल से धन्यवाद देना चाहती हूँ।
  1. Soya Chunks ke kabab (https://shadesoflife18.blogspot.com/2020/03/recipe-soya-chunks-ke-kabab.html?m=1)
  2. Posto Boro (https://shadesoflife18.blogspot.com/2020/03/recipe-posto-boro.html?m=1)
  3. Gatte ki sabji (https://shadesoflife18.blogspot.com/2020/03/recipe-gatte-ki-sabji.html?m=1)
  4. Preserving veggies for longer time (https://shadesoflife18.blogspot.com/2020/03/tips-preserving-veggies-for-longer-time.html?m=1)
  5. Methi dana ki sabji (https://shadesoflife18.blogspot.com/2020/03/recipe-methi-dana-ki-sabji.html?m=1)
  6. Immunity Building (https://shadesoflife18.blogspot.com/2020/03/tips-immunity-building.html?m=1)
  7. Phare{फ़रे} (https://shadesoflife18.blogspot.com/2020/03/recipe-phare.html?m=1)
  8. Matar ke parathe (https://shadesoflife18.blogspot.com/2020/03/recipe-matar-ke-parathe.html?m=1)
  9. Cake without bake (https://shadesoflife18.blogspot.com/2020/03/recipe-cake-without-bake.html?m=1)

आगे भी मैं आप सब के लिए ऐसी Recipes डालती रहूंगी, आप सबसे अनुरोध है कि इसी तरह मेरे blog से जुड़े रहें।

आप सभी से निवेदन है कि कृपया इन दिनों घर पर रहें, Lockdown का पालन करें, मोदी जी ने हमारी सुरक्षा के लिए ही हमें ऐसा करने को कहा है।

घर पर रहें, स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें।


AND Stay tuned to my Blog