आओ आओ उढ़ा दो चूनरिया
आओ आओ उढ़ा दो चूनरिया
कहीं माँ को नज़र ना लग जाए
कहीं माँ को नज़र ना लग जाए
मेरी माँ का मुखड़ा सुहाना है
वहाँ भक्तों का आना जाना है
वहाँ भक्तों का आना जाना है
भक्तों की नज़र ना लग जाए
भक्तों का कौन ठिकाना है
भक्तों का कौन ठिकाना है
आओ आओ उढ़ा दो चूनरिया
कहीं माँ को नज़र ना लग जाए
कहीं माँ को नज़र ना लग जाए
मेरी माँ का हार नौलक्खा है
जगमग चमके हर जगह है
जगमग चमके हर जगह है
कहीं चोर ना चोरी कर जाए
उसका दिल वहीं पर रखा है
उसका दिल वहीं पर रखा है
आओ आओ उढ़ा दो चूनरिया
कहीं माँ को नज़र ना लग जाए
कहीं माँ को नज़र ना लग जाए
माँ की चूड़ी बाजे खन खन है
सुन आए यहाँ पर सब जन है
सुन आए यहाँ पर सब जन है
कहीं कोई यहाँ ना रुक जाए
दर्शन मिलता बस एक क्षण है
दर्शन मिलता बस एक क्षण है
आओ आओ उढ़ा दो चूनरिया
कहीं माँ को नज़र ना लग जाए
कहीं माँ को नज़र ना लग जाए
मेरी माँ की पयाल रुनझुन है
माँ चलें तो बाजे छुन छुन है
माँ चलें तो बाजे छुन छुन है
कहीं कोई पीछे ना लग जाए
ऐसी पायल की बजती ये धुन है
ऐसी पायल की बजती ये धुन है
आओ आओ उढ़ा दो चूनरिया
कहीं माँ को नज़र ना लग जाए
कहीं माँ को नज़र ना लग जाए
यह भजन हमने इस धुन पर बनाया है, अगर आप चाहें तो इसे किसी और धुन में भी गा सकते हैं।