शुभ नवरात्रि
शरदोत्सव के आगमन पर,
है, मां के आने की खबर,
पथ निहार रहे भक्त सारे,
मां आएंगी उनके घर।
पुष्पों से घर को सजाया,
बंदनवार द्वार पर लगाया,
मां के स्वागत के लिए,
भोग प्रसाद है बनाया।
कहीं ढाकी बाजे,
कहीं बाजे हैं मृदंग,
धूम से देखो आ रही हैं,
मां अपने सिंह संग।
नौ रूपों में, मां सजी हैं,
हर रूप ही निराला है,
दर्श जिस जिस को मिले,
वो भक्त किस्मत वाला है।
खुशियां सबको मिलेंगी,
मां झोली भरने आईं हैं,
सबके लिए मां का सानिध्य,
शुभ नवरात्रि लाई है।
आप सभी को शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकानाएँ