बच्चों में series के लिए बढ़ते
craze को देखते हुए, आज से छोटे बच्चों
के लिए कहानी की series शुरू कर रहे हैं। जिसमे कुछ पात्रों
के नाम same रहेंगे, और कहानी का lead
character Advay होगा। पर कहानी हर बार नयी और
अपने आप में पूरी होगी। series है Advay the hero. आज की कहानी है “नयी दोस्त”
Advay the Hero : नयी दोस्त
Advay class 2nd में आया था। Advay अपनी class का सबसे intelligent smart and
caring बच्चा था। सिवाय दोस्तों के सब नया था। इस साल से teacher
भी हर subject की अलग थीं। इस class में आने से वो अपने आप को बड़ा समझने लगा था। हर काम वो अपने आप से करना
चाहता था।
कुछ दिन बाद, उनकी class
में नीति का new admission हुआ।उसके लिए तो सब
कुछ नया था। हर subject की teacher change होते रहने से वो उनसे भी bonding नहीं बना पा रही
थी। Class teacher ने बच्चों से बोला था, इससे आप लोग friendship कर लीजिएगा। पर सारे बच्चे
अपने group में ही मस्त थे, किसी ने भी नीति से दोस्ती नहीं
की।
नीति उदास व गुमसुम रहने लगी। उसको ऐसा देखकर advay ने अपने दोस्तों से उससे दोस्ती करने को कहा, पर कोई
तैयार नहीं था। Advay ने कहा, मुझे
अच्छा नहीं लगता, कि कोई दुखी रहे, वो
हमारे school में new admission
है,
तो उसे भी तो friends चाहिए ना? वो
नीति से दोस्ती करने चला गया।
उसने नीति से बोला, मैं तुमसे
दोस्ती करूंगा, तुम करोगी? नीति मुस्कुरा दी। अब से रोज advay नीति साथ साथ बैठने लगे। Advay
ने नीति को सारा पहले का काम बता दिया। बहुत जल्दी दोनों में अच्छी
दोस्ती हो गयी। नीति को अब स्कूल आना अच्छा लगने लगा, अब वो
गुमसुम नहीं रहती थी।
नीति बहुत सुन्दर drawing बनाती
थी, पिछले school में उसे बहुत easy
method से drawing सिखाई गयी थी। Advay
colouring तो बहुत अच्छी करता था, पर उसकी drawing
बस ठीक थी। नीति ने advay को drawing की सारी easy techniques सिखा दी।
जब स्कूल में drawing
competition हुआ तो advay और नीति दोनों first आए। जब advay के बाकी दोस्तों ने advay की drawing देखी, तो पूछने लगे, तुम्हारी drawing कब से इतनी अच्छी हो गयी?
Advay बोला, जब से नयी दोस्त
नीति मिली है। इसे drawing की बहुत easy techniques आती हैं। अगर तुम लोग इससे दोस्ती कर
लोगे, तो तुम लोगों की drawing भी
अच्छी हो जाएगी। अब advay के सारे दोस्त दीपिका, वरुण, अक्षय, यश सबने नीति से
दोस्ती कर ली ।
नीति आज बहुत खुश थी, advay के कारण वो अब अकेली नहीं थी। सबकी नयी दोस्त बन गयी थी।