Monday 1 May 2023

Article; May Day

 May Day 



क्या है, यह May day?

यह 1 May को होता है, इसलिए इसका नाम May day या  Labor day  हैं

इसका दूसरा नाम मजदूर दिवस या श्रमिक दिवस भी है।

जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि यह क्या है? पर यह श्रमिक दिवस के रूप में कम और मजदूर दिवस के नाम से ज्यादा प्रचलित है।

जबकि यह प्रचलित, श्रमिक दिवस के रूप में होना चाहिए।

क्योंकि मजदूर से तात्पर्य होता है कि वो जो घर, पुल इमारत आदि बनाता है। 

पर यह दिवस सभी तरह के श्रमिक वर्ग को धन्यवाद देने के लिए निर्धारित किया गया है। 

इस श्रमिक वर्ग में, वो आते हैं, जो factory में काम करते हैं, फिर वो चूड़ियां बनाने का कारखाना हो या, steel plant वाले, बिस्कुट, केक, बनाने वाले हों या साबुन शैंपू बनाने वाले हो, या mine वाले, घर, पुल, इमारत वाले हो या, सुनार, लोहार आदि का काम करने वाले हो, restaurant में काम करने वाले हो या hospital में काम करने वाले हो, आदि.. ऐसे बहुत से लोग आते हैं। 

दूसरे शब्दों में जो base work करते हैं या नींव की ईंट का काम करते हैं, जिनके काम किए बिना, कुछ भी पूरा नहीं हो सकता, पर उन्हें ना तो कभी इसका कोई श्रेय दिया जाता है ना ही अच्छा पारश्रमिक (pay) दिया जाता है, वो हैं श्रमिक...

और इसी बात को आधार बनाकर यह निर्धारित किया गया कि कम से कम, एक दिन तो ऐसा रखा जाए, जिसमें उनको धन्यवाद किया जाए, जिनके बिना जीवन संभव नहीं है।

May Day, उन सभी को धन्यवाद देने का दिवस है।

बहुत से plants में workers के लिए एक program, organised किया जाता है, जिसमें उनके लिए रंगारंग कार्यक्रम, dinner, gifts और insensitive भी दिया जाता है। ऐसा सभी organization में होना चाहिए।

May Day के उपलक्ष्य में सभी श्रमिकों को सादर नमन, साथ ही उन सभी को प्रणाम, जो इनके उज्जवल भविष्य के लिए नित नए प्रयास करते रहते हैं। 

आपको भी कहीं कंगूरे की ईंट अच्छी लगे तो एक बार नींव की ईंट पर भी ध्यान दीजिएगा और यदि उस श्रमिक का पता चले, जिसने बनाया हो, तो एक बार उसकी प्रशंसा भी अवश्य कीजियेगा। 

आपके प्ररेणा से भरे हुए शब्द, किसी को अपने जीवन की सार्थकता प्रदान करेगा।