आज एक ऐसी समस्या का समाधान करने के लिए tip डाल रहे हैं, जो लगभग सभी की समस्या बनती जा रही है।
बालों का सफेद होना...
क्या कहा आपने? आपकी भी यही problem है...
कोई बात नहीं, आपकी इस problem को naturally solve करने का ही उपाय बता रहे हैं...
आप कहेंगे, मेंहदी यह कौन सा नया उपाय है?
बिल्कुल नहीं है, पर मेंहदी ही क्यों? उसके क्या फ़ायदे हैं? और मेंहदी को सही तरीके से बालों में कैसे लगाएं, वो सब आप को इस Tip में बताएंगे...
सफेद बाल और मेंहदी
अक्सर लोग बालों में मेंहदी, सफ़ेद बालों को छुपाने के लिए लगाते हैं। पर मेंहदी केवल बालों को रंग देने का ही काम नहीं करती। यह बालों के लिए एक औषधि की तरह है। मेंहदी में anti-bacterial गुण होते हैं, जो संक्रमण से बचाते हैं।
अत: यदि आप बालों को colour करने के साथ-साथ लंबे, मज़बूत, घने और नर्म-मुलायम बाल पाना चाहती हैं तो बाज़ार में उपलब्ध कृत्रिम रूप से बनाए गए products की बजाय बालों पर मेंहदी लगाने को तरजीह दें।
मेंहदी के कुछ फ़ायदे :
- यह बालों के लिए conditioner का काम करती है, बालों पर चमक लाती है।
- बालों को घना बनाती हैं।
- बालों की सतह पर एक तरह की पर्त बना कर यह बालों को धूप व पर्यावरण से होने वाले नुक़सान से बचाती हैं।
- बालों का झड़ना कम करती है, रूसी यानी dandruff हटाने में कारगर होती है...
- तो हमने आपको मेंहदी क्यों लगाएं इस बात के सारे कारण गिना दिए हैं।
हमें पता है आपका अगला सवाल होगा कि बालों में मेंहदी कैसे लगाएं? तो धीरज रखिए, हम आपके इस सवाल का जवाब भी दे रहे हैं...
बालों में मेंहदी कैसे लगाएं :
बालों में लगाने वाली मेंहदी तैयार करना -
- मेंहदी का घोल तैयार करने के लिए आपको चाय के पानी की ज़रूरत होगी।
- एक बर्तन में 1 glass पानी उबाल लें।
- अब इसमें एक-दो चम्मच चायपत्ती डाल कर बुलबुले आने तक उबालते रहें, अब छान कर पानी को अलग कर लें।
- इस पानी को गुनगुना हो जाने दें। इसमें मेंहदी का powder मिला कर थोड़ा गाढ़ा घोल तैयार कर लें।
- जिसे बालों पर लगाने से वह टपके नहीं।
- इस घोल को कम से कम आठ घंटे या रातभर भीगा रहने दें।
- मेंहदी को बालों में लगाने से पहले इसमें नींबू का रस और आंवले का powder मिलाएं।
मेंहदी लगाने का तरीका -
- जिस bowl में मेंहदी का घोल है, उसे paper पर रख लें, ताकि यहाँ-वहाँ मेंहदी के दाग न लग पाएं।
- अपने कंधों पर पुराने कपड़े को किसी shawl की तरह लपेटें।
- हाथों में दस्ताने पहन लें।
- Brush के पिछले हिस्से या उंगलियों की सहायता से बालों के section बनाएं और हर section में मेंहदी लगाते चले जाएं।
- जब मेंहदी पूरे बालों में अच्छी तरह लग जाए तो बालों पर shower cap लगा लें।
- दो घंटे बाद बालों को किसी mild shampoo से धोएं।