प्यार तो प्यार है
रितेश DPS में English का टीचर था, वो जितना अच्छा teacher था, इंसान भी उतना ही
अच्छा था, पूरे school में
कोई भी problem में होता,
सबको उसकी ही याद आती।
अलिया का nursery
section में नया appointment हुआ था, दूध सा सफ़ेद रंग, उसका दूर से चमकता था, पर उसे इसका कभी कोई
घमंड नही था, मस्त, चुलबुली, हर एक की problem
को solve करने में आगे रहती थी
मीरा भी उसी school
में maths की teacher
थी, अलिया
और मीरा एक ही locality के थे, अलिया scooter से आती थी।
अलिया ने कई बार मीरा को auto
करते देखा था, तो उसने उसे अपने
साथ scooter से चलने को बोल दिया, मीरा को तो मन मांगी मुराद मिल गयी थी, safety भी और साथ भी। धीरे-धीरे दोनों पक्की
दोस्त बन गयीं।
आज मीरा को घर नहीं जाना था, तो छुट्टी के समय अलिया को bye कर के वो auto पकड़ने को मुड़ी ही थी, कि एक bike सामने से आ गयी, मीरा वहीं गिर गयी, उसके
सिर से खून बह रहा था
अलिया को कुछ सूझ नही रहा था, कि
वो मीरा की कैसे मदद
करे, तभी वहाँ रितेश
आ गया, बोला
तुम्हारे पास scooter है ना?
अलिया ने हाँ में सिर हिला
दिया तो चलो, फिर मैं स्कूटर चलता हूँ, मीरा को बीच में
बैठा दो, उसे पकड़ कर, तुम पीछे बैठ
जाना, अलिया को उस समय वही ठीक लगा।
मीरा को right
time में
hospital ले आए, डॉक्टर ने operation
कर दिया, और one
week के लिए मीरा को hospital में
रखा गया।
दोनों ही नियम से आते रहे, दोनों का
एक सा स्वभाव था तो, दोस्ती होते देर न लगी.
मीरा घर चली गयी, पर रितेश और अलिया के मिलने का सिलसिला start
हो गया था, अब तो स्कूल की canteen में
रोज़ ही मिल लेते थे।
मीरा स्कूल आई, तो उसने अलिया को धन्यवाद दिया, पर
अलिया तो बस रितेश
के बारे में ही बताती रही, कि
कैसे रितेश ने मीरा
को hospital पंहुचाने में मदद करी, रोज़ hospital भी आता था।
अलिया के इस तरह रितेश के बारे में बताने से वो समझ गयी, कि अलिया को रितेश
से प्यार हो गया है।
आज वो भी अलिया के साथ canteen
गयी, हमेशा कि तरह रितेश भी आया हुआ था, उसकी आँखों में
अलिया के लिए प्यार
साफ दिख रहा था।
यह सब देखकर वो सहम गयी, उसने
दोनों को evening में tea party के लिए बुलाया।
जब दोनों आए, तो उन्हे मीरा बहुत खोई खोई लगी। क्या
बात है मीरा क्यों बुलाया है हमें?
ये तुम दोनों ने क्या कर दिया?........
आखिर ऐसा भी क्या कर दिया था, रितेश और अलिया ने, जिससे
मीरा इतना सहम गयी।
जानने के लिए पढ़िये "प्यार तो प्यार है" का part -2