Thursday 23 January 2020

Poem : नेता जी


नेता जी जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर मेरा उन्हें शत शत नमन 

नेता जी 



नेता जी एक हमारे,
नाम जिनका सुभाष था,
रणबांकुरा जवान वो,
भारत का रत्न खास था,
अंग्रेजों से आज़ादी दिलवा देगा,
ये उसको अटूट विश्वास था,
तुम मुझे खून दो,
मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा
ये नारा उसने दोहराया था,
वादा किया था, जो भारत से,
उसको कर दिखाया था,
उसकी सेना को देखकर,
अंग्रेजों की सेना, काँपी थी,
जान चुकी थी,
अब टिक ना सकेगी,
इसलिए भारत से भागी थी,
नतमस्तक है तेरे आगे,
एक एक हिंदुस्तानी,
मिली तुम्हारे कारण आज़ादी,
ये बात, सभी ने है मानी
हो नहीं, हमारे बीच अभी तुम,  
पर हम, याद हर पल करते हैं,
तुम्हारे विचार अभी भी,
जोश हम में भरते हैं।


नेता जी जीवन पर आधारित इस post को भी अवश्य पढ़ियेगा, ये आपको आज भी जीवन जीने की प्रेरणा देगी।