आतंकवाद की भेंट
एक और देश आतंकवाद की भेंट चढ़ गया।
अफ़ग़ानिस्तान जिसका अपना एक वजूद था, अपनी एक पहचान थी, आज आतंकवाद के तले रौंद दिया गया है।
तालिबानियों द्वारा, अफ़ग़ानिस्तान के नागरिकों में से, gents होने से उन्हें या तो मार दिया जा रहा था या तो उन्हें अपनी सेना में भर्ती करवाया जा रहा था और ladies के साथ दुष्कर्म किया जा रहा था।
अगर आप ने Airlift movie देखी है तो आज कल अफ़ग़ानिस्तान की यही सच्चाई बन गई है। वहाँ रहने वाले दूसरे देशों के लोग, बहुत मुश्किल से अपनी जान बचाने में कामयाब हो रहे हैं।
हमारा देश भारत, भारतीयों को बचाने के लिए, air services provide कर रहा है, जिससे वहाँ रहने वाले भारतीयों को सुरक्षित लाया जा सके।
अफ़ग़ानिस्तान को गर्त में मिलवाने में पाकिस्तान ने भरपूर साथ दिया है। उस पाकिस्तान ने जिसके पास खुद के लिए कुछ नहीं है, पर दूसरे को बर्बाद करने का दम बहुत है।
तब सोचिएगा कि भारत को बर्बाद करने का सपना तो वो ना जाने कितने सालों से देख रहा है। साथ ही उसके आका, चीन का भी यही सपना है।
पहले की बात करें तो शायद कुछ दिनों में भारत का भी यही हश्र होता, पर जब से BJP की सरकार आयी है, उसने सेना को इतना सशक्त कर दिया है कि चीन और पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ती है।
पहले सेना को दुश्मन-देश के प्रति कार्यवाही करने के लिए government से permission लेनी पड़ती थी कि वो जवाबी कार्रवाई करें कि नहीं?
और कई बार उन्हें मना कर दिया जाता था, जिससे उनके हाथ बंध जाते थे और वो चाहकर भी उचित जवाबी कार्रवाई नहीं कर पाते थे।
जिसके कारण हमारे बहुत से जांबाज सिपाही शहीद हो गए। पर जबसे मोदी जी की सरकार आयी है, उन्होंने हमारी सेना के जवानों को यह अधिकार दिया है कि जब आप सरहद पर तैनात हैं तो आप से बेहतर कोई नहीं समझ सकता है कि क्या जवाबी कार्रवाई की जाए? और कब की जाए?
अतः आप को इस संबंध में किसी तरह की कोई permission की requirement नहीं है, आप पूर्णतया स्वतंत्र हैं, उचित कार्यवाही के लिए।
मोदी जी के इस निर्णय से सेना में गज़ब का आत्मविश्वास भर गया है। साथ ही सेना को बहुतायत से अस्त्रों एवं शस्त्रों को उपलब्ध करा दिया गया है जिसने हमारे एक-एक सैनिक को अभेद्य दुर्ग बना दिया है।
जिसका ही नतीजा है कि दुश्मन देश भारत से थर-थर कांप रहे हैं।
पर यह तब तक संभव है जब तक नेतृत्व करने वाला राष्ट्रवादी सोच का हो ना कि स्वार्थी सोच का हो। अगर स्वार्थी सोच वाली government power में आयी तो हमारे देश का भी क्या हश्र होगा? शायद यह बताने की जरूरत नहीं है।
इसलिए आप सब से अनुरोध है कि आप चुनाव में सोच समझकर ही सरकार चुनें।
आप का एक-एक वोट निर्धारित करता है कि देश सशक्त और सुरक्षित रहेगा या उसका नामोनिशान मिटा दिया जाएगा व आतंकवाद की भेंट चढ़ा दिया जाएगा।
जय हिन्द जय भारत 🇮🇳🙏🏻