बरसात के मौसम में हमारी मुसीबत का सबसे बड़ा कारण चीटियों की तादाद काफी ज्यादा हो जाना है और ये कई बार बहुत अधिक खतरनाक भी हो सकती हैं। दरअसल, चीटियां अपने साथ bacteria लेकर चलती हैं, जो खुले में रखे खाने को pollute करती हैं। इसके अलावा अगर लाल चींटियां काट लें तो allergy या pain भी हो सकता है। इनसे छुटकारा पाने के लिए लोग अक्सर बाजार से कई तरह के pesticides भी लाते हैं लेकिन इससे फायदा होने के बजाए नुकसान भी हो सकता है। बच्चों वाले घरों में chemical वाले pesticide, dangerous होते हैं। आइए आज हम आपको चीटियों से छुटकारा पाने के लिए घरेलू नुस्खों के बारे में बताते हैं, इनका इस्तमाल करना बेहद आसान होता है और बच्चों को भी इनसे कोई खतरा नहीं होता।
Home remedies to get rid of Ants🐜
Salt : चीटियों से छुटकारा पाने के लिए नमक काफी effective और easy method है। इसके लिए आपको सिर्फ पोछे के पानी में नमक डालकर सफाई करने की जरूरत है।
Red chilli powder : जिन जगहों पर चीटियों की संख्या ज्यादा दिखाई दे, वहां थोड़ा सा red chilli powder डाल दें।
Clove : चीटियों को घर में आने से रोकने के लिए लौंग काफी effective method है। इसके लिए चीटियों को ढूंढने की भी जरूरत नहीं है। आप घर के कोनों, खिड़कियों और दरवाजे के पास कुछ लौंग रख दें।
Bay leaf : चीटियों को घर से निकालने के लिए सूखे तेज पत्ते का पाउडर बनाकर इसे अलमारी, कोनों और जहां से चीटियां आ सकती हैं, वहां छिड़क दें।
Camphor : दरवाजों और खिड़कियों के आसपास कपूर रखने से भी चीटियों से छुटकारा पाया जा सकता है।
Garlic : चीटियां लहसून की गंध से दूर भागती हैं, इसलिए लहसून को पीसकर रस निकाल लें और जगह-जगह छिड़क दें।
Turmeric and Alum : चीटियों को घर में आने से रोकने के लिए हल्दी और फिटकरी पाउडर भी काफी effective होता है। इन दोनों के पाउडर को बराबर मात्रा में मिलाकर घर के उन कोनों में छिड़क दें जहां से चीटियां आ सकती हैं।
Lemon : घर के पेड़-पौधों और कोनों में नींबू के रस को छिड़कने से चीटियां दूर भागती हैं, उन्हें नींबू के रस की गंध परेशान कर देती है।
Orange : चीटियों को घर से दूर रखने के लिए संतरा काफी कारगर उपाय है। इसके लिए संतरे के रस में थोड़ा गर्म पानी मिला लें और कोनों में छिड़क दें।
तो बस करिए यह घरेलू उपाय और चींटियों से छुटकारा पाएं 😊