Tuesday 4 October 2022

Article: Preparations for operation

 Hello friends,

आप सभी को नवमी तिथि की हार्दिक शुभकामनाएँ 💐 माँ, हम सब पर सदैव अपनी कृपा दृष्टि बनाएं रखें 🙏🏻 

मुझे कुछ महीनों पहले ज्ञात हुआ कि, मेरे gall bladder में stone है।

Doctors से और बहुत से अपने लोगों से ज्ञात हुआ कि gall bladder में stone होने से, उसका removal ही एकमात्र solution है।

Gall bladder removal नहीं होने से अगर उसके stone बाहर निकलकर किसी अन्य organ में चिपक जाते हैं तो वह उस organ को cancerous कर सकते हैं।

नवरात्र में, घर में सभी की 2 दिन की availablity होने के कारण, operation plan कर लिया।

Operation, morning में 8 o'clock पर होना था, इसलिए रात 12 बजे के बाद से ही खाना-पानी सब का restriction था। 

But, एक अन्य emergency case होने के कारण operation 4:30 पर हुआ।

मतलब जहां निर्जल 8 hours रहना था, वहाँ 16 hours रहना पड़ा।

इतनी देर लगने के कारण, बहुत ज्यादा acidity and headache होने लगा।

फिर हमें anesthesia का effect भी बहुत कम देर  रहता है।

अगर ऐसा कभी आप लोगों के साथ हो, तो इन सब कारणों से हमें जो भी दिक्कत हुई, वो आप लोगों को ना हो, उसके लिए, कुछ जरुरी तैयारियाँ हैं, जो आपके साथ हम share कर रहे हैं। 

साथ ही हमने कुछ steps ऐसे भी लिए थे, जिनसे बहुत आराम भी रहा, वो सब आपको बताते हैं।

Operation के लिए करें यह तैयारियाँ




  • जैसे हमारा operation delay हुआ था, ऐसे किसी के भी साथ हो सकता है, इसलिए साथ में Vicks या head balm जरुर से रखिए, जिससे अगर headache हो, तो आपको इससे relief मिल सके।
  • जब भी, drip चढ़वानी हो तो उसके लिए cannula wrist के बजाय arm पर लगवाएं, क्योंकि wrist movable होती है तो उसके हिलने डुलने से pain ज्यादा होता है और ज्यादा दिनों तक बना भी रहता है। 
  • Cannula remove हो जाने के बाद, जिस जगह, cannula लगा था, वहाँ Thrombophob Gel, 4 to 6 time apply करते रहें, इससे उस जगह की swelling and pain जल्दी remove होगा। याद रखिए कि, gel ही लगाना है, भूल से भी thrombophob cream मत लगाइएगा, उससे redness and itching हो जाती है, जो आप की problem को और बढ़ा देगी।
  • Thrombophob gel कैसा दिखता है, उसके लिए ही उसकी pic डाली है 👇🏻


  • अपने साथ थोड़ी सी, fruit-flavoured toffees रखें, जो कि आपको operation के बाद बहुत relief देंगी। एक तो यह आपकी acidity problem को solve करेंगी। दूसरा anesthesia की tube गले में डलने से बाद में पानी गटकने और खाना खाने में गले में बहुत दर्द होता है, पर अगर आप 2 से 3 toffees चूस लेंगी तो आप को यह problem नहीं होगी।
  • अब आप बोलेंगे कि भला fruit-flavoured toffees खाने से कोई दर्द दूर भी होता है?
  • तो हम कहेंगे कि होता है, क्योंकि हमारे शरीर में भगवान जी ने बहुत-सी auto-healing remedies भी दी हैं और उन्हीं में से एक है लार या saliva।
  • Toffees चूसने से saliva formation होता है। यही saliva गले को heal करने का काम करती है।  
  • General anesthesia लेने से opretion के बाद बहुत ज्यादा backache होता है, जो कि किसी भी pain killer से ठीक नहीं होता है। उसके लिए, कोई pain reliever spray और ointment लेकर जाएं, इसी से थोड़ा आराम मिलेगा और आप सो सकेंगे।
  • जिस भी जगह का operation होना है, वहाँ के body-hairs remove कर के जाइए, वरना bandage जब remove करेंगे तो आप को बहुत लगेगी और बल तोड़ भी हो सकता है।
  • जब भी operation के लिए जाएं तो, सारी jewellery, जैसे earring, ring, toe-ring, piercing-rings, आदि, घर पर ही उतार कर जाएं, क्योंकि operation के लिए उतारनी ही होंगी। अगर आप hospital में उतारेंगे, और यदि वे tight होंगे तो वहाँ उतारना मुश्किल होगा। फिर वहाँ रखना भी मुश्किल होगा, क्योंकि अगर misplace हो गए तो बिना किसी मतलब का loss हो जाएगा।
  • घर से अपने use होने वाले personal hygiene related सभी सामान, जैसे, brush, paste, comb, etc लेकर जाएं।
  • अपने साथ जा रहे attendant के लिए थोड़ा खाने का सामान भी रख लें, क्योंकि patient की proper care के लिए attendant की health और strength proper रहना आवश्यक है।